Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिले के समाहरणालय संवर्ग के कर्मियों को आवास आवंटन नही किए जाने के कारण कर्मियों में खासा आक्रोश देखने को मिला. इस संबंध में पश्चिमी सिंहभूम जिले के समाहरणालय संवर्ग के कर्मियों को आवास आवंटन करने को लेकर जिला उपायुक्त पश्चिमी सिंहभूम को ज्ञापन सौंपा.

इस संबंध में कर्मियों का कहना है कि समाहरणालय संवर्ग संघ, पश्चिमी सिंहभूम के द्वारा समाहरणालय संवर्ग के कर्मियों को सदर ब्लॉक चाईबासा स्थित सरकारी आवास सी टाईप आवास आवंटन करने की मांग किया गया. परन्तु अब तक उक्त आवास को आवंटित नही किया गया है, जबकि भवन निमार्ण विभाग द्वारा उक्त सरकारी आवास में की जा रही मरम्मति कार्य भी पूर्ण होने की स्थिति में है. जिला स्थापना शाखा में आवेदन पत्र समर्पित कर वर्षो से सरकारी आवास आवंटन की प्रतीक्षा में समाहरणालय कर्मी है एवं ऐसी सूचना प्राप्त हो रही है कि समाहरणालय कर्मियों को छोड़कर व्यवहार न्यायालय, चाईबासा के कर्मियों को उक्त आवास को आवंटित किया जायेगा. ऐसा होने से समाहरणालय संवर्ग के कर्मियों के मनोबल पर असर पड़ेगा.

आवेदन पत्र समर्पित किये जाने एवं वर्षों से प्रतिक्षारत रहने के बावजूद समाहरणालय कर्मियों को आवास आवंटित नही किया जाना न्याय संगत नही है. ज्ञात हो कि पूर्व उपायुक्त के द्वारा आवास आवंटन के लिए काफी आवेदन आने के कारण आवास आवंटन के लिए प्रतिक्षा सूची भी तैयार किया गया है. समाहरणालय कर्मियों द्वारा समर्पित आवास आवंटन आवेदन को प्राथमिकता देते हुए यथा शीघ्र आवास आवंटित करने की मांग की है. साथ ही संवर्ग के कर्मियों ने कहा कि आवास को व्यवहार न्यायालय के कर्मियों को आवंटित किया जाता है तो हमारा संवर्ग / संघ पुरजोर विरोध करेगा. साथ ही संघ द्वारा विधि सम्मत प्रदर्शन करने पर विचार किया जाएगा.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version