Chaibasa:- विश्व मलेरिया दिवस पर सदर अस्पताल परिसर स्थित सभागार में मलेरिया कार्यशाला एवं मलेरिया के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को पुरस्कृत किया गया। मौके पर जिला स्तर एवं प्रखण्ड स्तर पर एक-एक विद्यालय में मलेरिया जागरूकता को लेकर क्विज कार्यक्रम आयोजित कर छात्रों को पुरस्कृत किया गया एवं जागरूकता रैली भी निकाली गयी।

सदर अस्पताल, चाईबासा में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य अतिथि शशिन्द्र कुमार बहाईक अनुमण्डल पदाधिकारी  सदर चाईबासा द्वारा की गई। मौके पर डॉ. बुका उरॉय सिविल सर्जन  अन्य विभागों के पदाधिकारी, कर्मी उपस्थित हुए। अनुमण्डल पदाधिकारी के द्वारा दीप प्रज्वलीत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

जिला एमबीडी पदाधिकारी के द्वारा जिला में मलेरिया की स्थिति एवं मलेरिया उन्मूलन हेतु किये जा रहे प्रयासों यथा कीटनाशी छिड़काव, दवायुक्त मच्छरदानी का वितरण सामुदाय जागरूकता एवं व्यवहार परिवर्तन पर विशेष जानकारी दी। इस वर्ष विश्व मलेरिया दिवस का थीम ” Harness Innovation to reduce the malaria disease burden and save lives ” पर आधारित है।

कार्यशाला के दौरान डॉ. बुका उरॉव सिविल सर्जन, पश्चिमी सिंहभूम ने कहा कि मलेरिया बुखार को गंभीरता से लेने की आवश्यकता है। मलेरिया जोखिम चिन्हित क्षेत्र में बुखार की जाँच कर शीघ्र उपचार हेतु नजदीकी सरकारी अस्पताल अथवा स्वास्थ्य कर्मी से संपर्क करने का संदेश दिया एवं सप्ताह में एक दिन सुखा दिवस मनाने हेतु अवहान किया । शशिन्द्र कुमार बढाईक , अनुमण्डल पदाधिकारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अवहान किया की हम सभी अपने प्रयास से मलेरिया नियंत्रण कार्य के कुशल प्रबंधन में अहम योगदान देकर सर्वजन के भले के लिए मलेरिया को समाप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं और मलेरिया मुक्त हो सकते है।

विश्व मलेरिया दिवस कार्यक्रम के अवसर पर जिले में मलेरिया उन्मूलन हेतु बेहतर कार्य कर रहे कर्मियों को पुरस्कृत किया गया।इसके साथ ही मलेरिया उन्मूलन के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version