Chaibasa:-  शाह ब्रदर ग्रुप के आवास व कार्यालय में शुक्रवार की सुबह लगभग 7:30 बजे आयकर अधिकारियों की टीम ने कार्रवाई शुरू की है. पश्चिम बंगाल के कोलकाता और रांची से 6 वाहनों से आये अधिकारियों की संयुक्त टीम ने आदित्यपुर, हाता, कोलकाता एवं चाईबासा के आवास और कार्यालयों में आयकर से संबंधित अपनी जांच शुरू की है.

बताया जा रहा है कि आदित्यपुर, हाता, चाईबासा शाह ब्रदर मुख्य रूप से लौह अयस्क के कारोबार से जुड़ा हुआ कंपनी है. जिसका ऑफिस चाईबासा में है. कंपनी का पश्चिम सिंहभूम जिला के नोवामुंडी प्रखंड में आवंटित करमपदा लौह अयस्क खदान है, इसके साथ ही पूर्वी सिंहभूम में स्पांज प्लांट भी संचालित है.

कंपनी के नाम से एक खदान झारखंड के नोवामुंडी प्रखंड के करमपदा शाह ब्रदर लौह अयस्क खदान नाम से आवंटित थी. जिसकी लीज अवधि समाप्त हो चुकी है, कोर्ट के आदेश के बाद लगभग 6 महीने पहले तक खनन किये गए लौह अयस्क का उठाव चल रहा था.

आदित्यपुर में आईटी का छापा

आयकर विभाग की टीम 6 गाड़ियों में सुबह-सुबह चाईबासा पहुंची है. 17 से अधिक आयकर अधिकारी जांच के लिए कंपनी के कार्यालय और आवास में पहुंचे हैं. मामले में आयकर अधिकारी फिलहाल कुछ भी बोलने से मना कर रहे हैं. यह रेड है या सर्वे यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version