Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम जिले में कार्यरत श्रमिक मजदूरों को अब निबंधन करवाना अनिवार्य होगा. हालांकि ऐसे मजदूर ही निबंधन कराएंगे जो प्रवासी है. प्रवास करने से पूर्व ही सभी मजदूर अपने प्रखंड कार्यालय के अलावा प्रज्ञा केंद्र में ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं. इससे श्रमिकों को किसी तरह की परेशानी बाहर नहीं होगी. इस दौरान श्रमिक को किस स्थान पर काम करने के लिए बुलाया गया है. इसके अलावा वहां का डिटेल्स देना होगा. इस पोर्टल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन किया जाएगा. जिला प्रशासन की ओर से एक सूची तैयार की जाएगी जिसमें प्रवासी मजदूरों का जिक्र होगा साथ ही सरकार की ओर मिलने वाले लाभ को भी इन मजदूरों को दिया जाएगा.

इधर, जिला प्रशासन ने अधिकारिक रूप से श्रमिक मजदूरों के लिए जारी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने की अपील की है. उपायुक्त ने कहा कि पश्चिमी सिंहभूम के सभी प्रवासी श्रमिकों से आग्रह किया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र के प्रज्ञा केंद्र अथवा प्रखंड कार्यालय से पंजीकरण करा सकते हैं. ताकि आने वाले दिनों में किसी तरह की परेशानी का उन्हें सामना ना करना पड़े. उन्होंने कहा कि प्रवासी श्रमिकों व दूसरे राज्यों में काम करने जाने वाले श्रमिकों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी है.

 

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version