Chaibasa :- चाईबासा ग्वाला पट्टी हनुमान मंदिर में चाईबासा जिला यादव ग्वाला गोप प्रधान की एक महत्वपूर्ण बैठक अनिल यादव की अध्यक्षता में हुई. जिसमे 18 नवंबर दिन शुक्रवार को 1962 में रेजांगला युद्ध का शौर्य दिवस के रूप में मानने का निर्णय लिया गया.

 

साथ ही रेजांगला धाम से पवित्र मिट्टी चाईबासा लाया गया और सभी पंचायत तक मिट्टी को पहुंचाया जाएगा. जिसमे अहीर रेजिमेंट की मांग को बुलंद किया जाएगा. साथ ही उपायुक्त को अहीर रेजिमेंट में मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा जाएगा और रेजांगला दिवस को सफल बनाने पर चर्चा हुई. जिसमे मुख्य रूप से राज यादव, दिलीप यादव, राजू यादव, बसंत यादव, पांचू यादव, सुनील यादव, रंजीत यादव, हरदेव यादव, अवनीश प्रधान, सरजू यादव, रूपेश प्रधान, दिलीप प्रधान,बसंत गोप अमित यादव, अरविंद यादव, बिपिन यादव, विजय राज यादव, विशाल गोप, भोला यादव, उमेश यादव, विवेक प्रधान, अवदेश गोप, कामेश्वर गोप, अनिल रावत,अनिल यादव,भोलू यादव, प्रकाश यादव, सन्नी गोप, रामधनी यादव,पवन यादव,अखदेव यादव, बिक्की यादव, संतोष यादव, नीरज महाकुड,दीपक यादव, धीरज यादव समेत सैकड़ों संख्या में यादव,ग्वाला, प्रधान, गोप, यदुवंशी उपस्थित रहे. धन्यवाद ज्ञापन पांचू यादव के द्वारा किया गया.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version