चाईबासा:- पश्चिम सिंहभूम जिला के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र बंदगांव से कोचांग में सड़क निर्माण कार्य में लगे MNES ठेका कंपनी के मजदूरों को PLFI ने मजदूरों की जमकर मार पीट कर दी.

इस मारपीट में ठेका कंपनी के मुंशी संजय तिवारी को पैर में गंभीर चोट आई है. पिछली रात ठेका कंपनी एमएनईएस के प्लांट पहुंचकर पीएलएफआई के जोनल कमांडर लाका पाहन दस्ते के लगभग 8 से 10 सदस्‍यों ने जमकर उत्पात मचाया. 15 से 20 कर्मचारी के साथ जमकर मारपीट की. इस दौरान कंपनी के मुंशी संजय कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. क्षेत्र में ठेका कंपनी सड़क बनाने का कार्य पिछले दो वर्षों से कर रही है. पीएलएफआई संगठन ने लेवी के लिए कर्मचारियों के साथ मारपीट की है. इस घटना के बाद क्षेत्र में खौफ का माहौल है.

एक वर्ष पूर्व नक्सली संगठन भाकपा माओवादी द्वारा ठेका कंपनी में कार्यरत जेसीबी समेत अन्य वाहन को जला दिया गया था. जिससे कंपनी को काफी क्षति पहुंची थी. बताया जाता है कि एक वर्ष पूर्व भी भाकपा माओवादी द्वारा ठेका कंपनी से लेवी मांगी गई थी.

चक्रधरपुर एएसपी कपिल चौधरी ने बताया कि पीएलएफआई संगठन के द्वारा मारपीट की घटना की गई है पुलिस इसकी जांच कर रही है.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version