Chaibasa (चाईबासा): यंग स्टार क्लब ग्वाला पट्टी में रामनवमी शोभायात्रा को भव्य रूप से निकालने के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक रखी गई थी. जिसकी अध्यक्षता पंकज यादव ने किया. जिसमें रामनवमी शोभायात्रा की रूपरेखा एवं संगठनात्मक रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया गया.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल दुर्गा वहिनी रामनवमी शोभा यात्रा कार्यक्रम के लिए हुआ कमेटी गठन
सर्वप्रथम बैठक आरंभ के पश्चात रामनवमी कमिटी का गठन किया गया और एवं सभी कार्यकर्ताओं को उनकी जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं. सर्वप्रथम आज रामनवमी कमिटी के अध्यक्ष पद की घोषणा पहले की गई एवं सूरज साव को अध्यक्ष का पद सौंपा गया.

अध्यक्ष – सूरज साव
महामंत्री – नीरज यादव
उपाध्यक्ष – आयुष ठाकुर, मनीष ठाकुर, गौरव यादव, विनय राम सचिव हेमंत कुमार
सह सचिव – जय यादव, रौनक यादव
कोषाध्यक – दीपक यादव
सह कोषाध्यक्ष – पिंटू यादव
कार्यकारणी सदस्य – पवन यादव, लक्की राज,रौशन राम, आर्यन यादव, सौरभ ठाकुर, अभिषेक यादव, अनुराग यादव, अभिषेक ठाकुर, रौशन ठाकुर,प्रेम ठाकुर को बनाया गया है आज की बैठक में अमन यादव, अंकित यादव, मनीष यादव, प्रतीक सिंह, पंकज यादव, प्रभात, छोटू, बंसी यादव समेत अन्य लोग उपस्थित थे.