Chaibasa:- चाईबासा के प्रसिद्ध डॉक्टर अरुण कुमार की बहू ने 25 लाख रुपये दहेज मांगने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. डॉक्टर अरुण कुमार की बहू वेदिका कश्यप ने उनके बेटे डॉक्टर शांतनु कुमार, पत्नी आशा देवी व ननद स्मृति कुमारी के खिलाफ जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना में दहेज प्रताड़ना की प्राथमिकी दर्ज करायी है.

वेदिका की शादी चाईबासा के डॉक्टर अरुण कुमार के पुत्र डॉक्टर शांतनु कुमार से 5 वर्ष पहले 10 दिसंबर 2017 को हुई थी. शादी के पांच साल बाद अपने ससुरालवालों के खिलाफ दहेज में 25 लाख रुपये मांगने और नहीं देने पर घर से निकाल देने का आरोप लगाते हुए यह प्राथमिकी दर्ज करायी गई है.

दर्ज प्राथमिकी में वेदिका कश्यप ने आरोप लगाते हुए बताया है कि उसकी शादी 10 दिसंबर 2017 को वेव इंटरनेश्नल होटल में डॉक्टर अरुण कुमार के पुत्र डॉक्टर शांतनु कुमार से हुई थी. वेदिका को बताया गया था कि उसका पति दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में रेसीडेंट डाक्टर है. उस समय वेदिका बाइजूस क्लासेस बंगलोर के एडमिनिस्ट्रेटिव आफिस में एचआर थी. शादी के पहले ही उससे ससुराल वालों ने नौकरी छुड़वा दी थी.

शादी के बाद उसे चाईबासा में रखा गया था. यहां पर उसे पति से ठीक से बात तक करने नहीं दिया जाता था. चाईबासा में उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था. पति के कारण वह विरोध नहीं कर पा रही थी. डेढ़ साल बीतने के बाद जब वह पति के पास चंडीगढ़ गयी तब पति का रवैया बिल्कुल ही बदला हुआ था. पति व सास 25 लाख रुपये की मांग करने लगे. बोलते थे कि 25 लाख रुपये लेकर आओ तभी बहू का दर्जा देंगे नहीं तो तलाक दे देंगे. प्राथमिकी में कहा गया है कि वेदिका का दो साल का एक बेटा है जिसे ससुरालवालों ने छीन लिया और उसे घर से भगा दिया. किसी तरह से वह दिल्ली एयरपोर्ट से 4 अगस्त को रांची होते हुए जमशेदपुर पहुंची और माता-पिता को घटना की जानकारी दी. इसके बाद बिष्टुपुर में केस किया गया.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version