Saraikela: भारत सरकार के द्वारा मिशन कायाकल्प के तहत पूरे देश भर में अस्पतालों का स्वच्छता रैंकिंग किया जा रहा है, इसी कड़ी में सदर अस्पताल सरायकेला का भी स्वच्छता रैंकिंग किया जाएगा।
मिशन कायाकल्प के लिए राज्य स्तरीय टीम शुक्रवार को सदर अस्पताल पहुंच कर स्वच्छता के विभिन्न बिंदुओं पर आकलन किया गया। टीम में शामिल डॉ नलिन ने अस्पताल में बायो मेडिकल वेस्ट पर अस्पताल प्रबंधक अस्पताल प्रबंधक संजीत कुमार से जानकारी ली तथा और बेहतर ढंग से इस पर कार्य करने को कहा। अस्पताल में लाइट की कमी है, लाइट लगाने के लिए अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिया, टीम द्वारा सदर अस्पताल के ओपीडी में रखे जाने वाले एक्यूमेंट ,दवाई भंडारण तथा अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर अस्पताल प्रबंधन से पूछताछ की गई। जानकारी हो कि मिशन कायाकल्प के तहत सदर अस्पताल में स्वच्छता के विभिन्न पैमानों पर रैंकिंग करते हुए केंद्र को भेजी जाएगी, कायाकल्प के तहत अस्पताल को और बेहतर बनाने की दिशा में केंद्र सरकार द्वारा विशेष पैकेज भी दिया जाएगा।