Chaibasa (चाईबासा) : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विधानसभा चुनाव-2024 के चुनावी सभाओं में “भूमि बैंक” को रद्द करने और पेसा नियमावली बनाकर लागू करने का वादा किया था. लेकिन अब झारखण्ड सरकार अपने चुनावी वादों से मुकर रही है. उक्त बातें भारत आदिवासी पार्टी पश्चिमी सिंहभूम कार्यक्रम प्रभारी सुशील बारला ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही.
इसे भी पढ़ें : लगातार हुई भारी बारिश के कारण मनोहरपुर के धनापाली पुलिया धंस गई, एहतियातन पुलिस ने पुलिया से आवागमन पर लगाई रोक
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के वादा खिलाफी के खिलाफ 20 मार्च 2025 को पुराना डीसी ऑफिस चाईबासा में “भारत आदिवासी पार्टी” पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा के तत्वावधान में “एकदिवसीय धरना” कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. धरना कार्यक्रम के बाद उपायुक्त के माध्यम से महामहिम राज्यपाल राँची को ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.