Chaibasa : बोकारो में भूमि विवाद में आदिवासियों की पिटाई तथा हत्या के विरोध में रविवार को पोस्ट ऑफिस चौक पर आदिवासी संगठनों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया. साथ ही हेमंत सोरेन होश में आओ, सुरेश मुर्मू के हत्यारों को फांसी दो, हेमंत सोरेन भू मफियाओं को संरक्षण देना बंद करो आदि के नारे लगाये गये.
इस मौके पर कोल्हान भूमि बचाओ समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार सावैयां ने कहा कि बोकारो में जमीन विवाद में जिस तरह से आदिवासियों की पिटाई तथा एक की हत्या कर दी गयी वह निंदनीय है. दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिये. दुर्भाग्य की बात है कि झारखंड में आदिवासी मुख्यमंत्री के रहते ना तो आदिवासी जमीन सुरक्षित है और ना ही उसके मालिक, बोकारो की घटना इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है.
इस मौके पर झारखंड पुनरुत्थान अभियान के सन्नी सिंकु, आदिवासी हो समाज महासभा के यदुनाथ तियू, कोल्हान भूमि बचाओ समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार सावैयां, डीबर देवगम, चाहत देवगम, अमृत मांझी, रेयांस सामड, भगवान देवगम, हेलेन देवगम, मानकी देवगम, प्रकाश देवगम, सामू देवगम समेत अन्य लोग मौजूद थे.