Chaibasa :- हेमंत सोरेन की 1932 आधारित खातियान निति मे दर्ज विसंगतियों को सुधार करने को लेकर कांग्रेस दबाव बनाएगी. बजट सत्र से पूर्व मुख्यमंत्री से विचार मंथन करेंगे. उक्त बातें चाईबासा परिसदन में कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कही.

 

 

बंधु तिर्की ने कहा कि 1932 आधारित स्थानीय नीति को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पूर्व मे ही एक नोटिंग समर्पित किया गया है. बंधु तिर्की ने पुरे झारखण्ड में सभी जिलों मे जमीन का सेटेलमेंट सामान वर्ष नहीं हुआ है. ऐसे में स्थानीय नीति के लिए 1932 की ख़ातियान को आधार बनाना न्यायसंगत नहीं है. इसे लेकर जिला स्तर पर एक जांच कमिटी विस्तार कर, इसकी जिम्मेदारी देवेंद्र चाम्पीया अधिकृत किया गाया है. जिन्हे इस महत्वपूर्ण विषय पर एक सप्ताह के भीतर एक रिपोर्ट समर्पित करना है. ताकी बजट शत्र से पूर्व स्थानीय नीति में सुधार करने संदर्भ मे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से वार्ता और विचार मंथन हो सके.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खतियानी जोहार यात्रा को लेकर कांग्रेस की दूरियों के सवाल किए जाने पर बंधु तिर्की ने बताया कि महागठबंधन की सरकार है इतना थोड़ा बहुत होता रहता है. कांग्रेस की भारत जोड़ा यात्रा भी देश में चल रही है. यह सारी राष्ट्रीय स्तर पर तय होती हैं जिसे सुलझा लिया जाएगा.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version