आदित्यपुर: कांग्रेस नेता व पूर्व सांसद प्रतिनिधि ऋषि मिश्रा के उपर हमला करने के प्रयास मामले को लेकर कांग्रेसी एकजुट हो रहे हैं. कांग्रेस नेता के घर में अपराधी तत्व द्वारा जबरन प्रवेश किए जाने की घटना को लेकर अब कांग्रेसी नेताओं ने प्रशासन से उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.
आनंद बिहारी दुबे, जिला अध्यक्ष, पूर्वी सिंहभूम
पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे और सरायकेला जिला कमेटी कार्यकारी अध्यक्ष अंबुज कुमार ने कांग्रेस नेता के साथ घटित मामले को लेकर उनके आवास पर एक बैठक की. जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों से अभिलंब मामले का पटाक्षेप करने और कांग्रेस नेता को सुरक्षा प्रदान किए जाने संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई. इस मामले को लेकर आनंद बिहारी दुबे और अंबुज कुमार के नेतृत्व में कांग्रेस जनों के एक शिष्टमंडल ने आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार से भी मुलाकात करते हुए नामजद आरोपियों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई की मांग रखी है. मौके पर मौजूद कांग्रेस जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने कहा कि ऋषि मिश्रा के आवास पर सुनियोजित तरीके से हमला किए जाने का प्रयास किया गया है. जिसकी पूरी घटनाक्रम सीसीटीवी में रिकॉर्ड है. इस आधार पर पुलिस कार्रवाई और उनके सुरक्षा की भी व्यवस्था करे. इस मौके पर कांग्रेस नेता प्रभात कुमार, गंभीर सिंह ,पत्रकार प्रमोद झा समेत अन्य लोग मौजूद थे. गौरतलब है कि ऋषि मिश्रा ने
सच्चिदानंद सिन्हा, शशिकान्त सिन्हा तथा उमेश राय के विरुद्ध लिखित शिकायत की है.
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version