CHAIBASA :- खेलागे कुदोगे होगे खराब, पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब वाली कहावत के विपरित प्रतिभावान खिलाड़ियों ने इस कहावत को ही झुठला दिया है. अब खेलकूद में अच्छा करने पर नवाबों से ही ऊपर रह सकते हैं. उक्त बातें कुमारडुंगी प्रखंड अंतर्गत खंडखोरी के रानाबासा में जांतड़ा पूजा के अवसर पर फुटबाल प्रतियोगिता के फाइनल में मुख्य अतिथि मझगांव विधायक निरल पुरती ने कहा. उन्होंने कहा कि आज खेल एक बड़ा माध्यम है, जीवन में आगे बढ़ने का उदाहरण स्वरूप महेन्द्र सिंह धोनी, दीपिका कुमारी, मंगल चाम्पिया समेत अन्य आपके सामने मौजूद है. जिन्होंने खेल के बदौलत झारखंड का नाम विश्व पटल पर फैला दिया है. ग्रामीण क्षेत्र में फुटबाल खेल एक बड़ा अवसर पैदा करता है. कुछ समय पहले ही प्रखंड और जिला स्तर पर सुब्रतो कप फुटबाल प्रतियोगिता में अंडर-14, 16, 17 बालक-बालिका वर्ग के खिलाड़ियों ने भाग लेकर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनीत हुए हैं.

विधायक निरल ने कहा कि झारखंड ही हेमंत सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए पंचायत, प्रखंड व जिला स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है. जिससे ग्रामीण क्षेत्र के युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिले. साथ ही सरकार प्रखंड स्तर पर भी डे बोर्डिंग प्रशिक्षण केन्द्र खोल रही है. जिसमें गांव के बच्चे रह कर तीरंदाजी, फुटबाल, हाकी, एथलेटिक्स की तैयार कर सकते हैं. फाइनल में खिलाड़ियों ने काफी अच्छा खेल का प्रदर्शन किया. कई खिलाडी ऐसे भी थे जो राज्य और राष्ट्रीय स्तर का खेल दिखा रहे थे. उन्हें चाहिए कि खूब मेहनत करें और आगे के लिए रास्ता तैयार करें. इस मौके पर जिला परिषद सदस्य शशि भूषण पिंगुवा, कुमारडुंगी पंचायत मुखिया रूप भेंगरा, बेड़ामुंडुई पंचायत समिति सदस्य बुधराम हेम्ब्रम, मुखिया मथुरा कोडांकेल, मुखिया चन्द्रमोहन सिंकू, उपमुखिया रुपन्ती दोराई, जगमोहन महाराणा, विभूति भुषण गोप, महेश दास, गुलेश बेहरा, सिकंदर गोप समेत अन्य मौजूद थे.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version