Chaibasa:- पश्चिमी सिंहभूम जिले में मानसून आगमन के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के द्वारा डीडीटी छिड़काव कार्य योजना को प्रारंभ किया गया है। जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार जिले के वेक्टर जनित रोग के प्रभारी डॉ संजय कुजूर के निर्देशन में बरसाती मौसम के दौरान मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, जापानी इंसेफलाइटिस, फाइलेरिया व अन्य मच्छर जनित रोगों से आम जनमानस को स्वस्थ रखा जा सके। इसी उद्देश्य से वर्ष 2021 की वार्षिक मलेरिया प्रतिवेदन के आधार पर राज्य मुख्यालय से प्राप्त निर्देश के आलोक में सर्वाधिक मलेरिया जोखिम क्षेत्र अंतर्गत 10 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के 142 स्वास्थ्य उपकेंद्रों के कार्यक्षेत्र में आने वाले 795 गांव अंतर्गत कुल 1,24,668 घरों में दो चरणों के दौरान डीडीटी कीटनाशक का छिड़काव किया जाना है।

उक्त कार्य के लिए कुल 42 छिड़काव दल बनाया गया है, जिसमें एक श्रेष्ठ क्षेत्रीय कार्यकर्ता एवं 5 क्षेत्रीय कार्यकर्ता होते हैं तथा छिड़काव करने हेतु उन सभी को आवश्यक प्रशिक्षण उपलब्ध करवा दिया गया है। इनके द्वारा प्रत्येक दिन 40 से 50 लक्षित घरों की भीतरी दीवारों पर कीटनाशक का छिड़काव किया जाना प्रारंभ कर दिया गया है। छिड़काव प्रारंभ करने से पूर्व चयनित ग्रामों में स्थानीय सहिया, सेविका, एमपीडब्ल्यू के द्वारा ग्रामीणों के साथ बैठक कर वेक्टर जनित रोगों से बचाव की जानकारी सहित छिड़काव से होने वाले लाभ तथा डीडीटी कीटनाशक छिड़काव तिथि की जानकारी उपलब्ध करवाई जा रही है।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version