Chaibasa:- लगातार हुई भारी बारिश के कारण मनोहरपुर कोयल नदी में आयी बाढ़ से झारखंड ओड़िसा को जोड़ने वाली धानापाली पुलिया का तीसरा पिलर लगभग ढाई फीट धंस गया है. मालूम हो  की विगत चार साल पूर्व यह पुलिया का छठवाँ पिलर करीब एक फ़िट धंस गया था.

इसे पीडब्लूडी विभाग के द्वारा उच्च तकनीक से ब्रिज के लेबल करने की कोशिश की गई थी. लेकिन इस बार लगातार हुई बारिश में आयी बाढ़ से धानापाली पुलिया का तीसरा पिलर पुनः करीब ढ़ाई फ़िट धंस गया है.क्रमश पिलर धँसने के कगार पर है. कहीं ऐसा ना हो अधिक धँसने से उस पुलिया में दरार पड़ जाए. जिससे दुपहिया, चारपहिया एवं लोगों का आवागमन पूरी तरह बाधित हो जाएगा. मनोहरपुर धानापाली एवं जराईकेला व आस पास के लोगों की चिंता बढ़ा दी है. फिलहाल स्थानीय पुलिस प्रशासन एहतियात के तौर पर उस पुलिया से आवागमन पर रोक लगा दिया गया है.

उक्त पुलिया में भारी वाहनो को चलने में रोक के बावजूद बेखौफ दिन रात भारी लोड वाहनों का आना जाना जारी है. इसमें विभाग की भी कहीं ना कहीं घोर लापरवाही है. यह पुलिया पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के कार्यकाल के दौरान शिलान्यास किया गया था. किंतु इसका आज तक उद्घाटन नहीं हुआ है. चार साल पूर्व पुलिया के पिलर का धंसने से इसकी गुणवत्ता की पोल खुल गई थी. संवेदक पर विभाग के द्वारा कोई कारवाई नहीं की गई.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version