Jainthgarh :- जगन्नाथपुर प्रखंड अंतर्गत देवगांव में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती सह झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर बिरसा मुंडा की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम रखा गया. इस अवसर पर बिरसा इगुल मार्शल क्लब देवगांव द्वारा पारंपरिक तरीके से नृत्य प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया. सभी अतिथियों को स्वागत कर मंच पर लाया गया.
सियालजोड़ा देवगांव स्थित पंचायत भवन समीप बने बिरसा मुंडा स्थापित स्थल पर मुख्य अतिथि कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा, विशिष्ट अतिथि सीआरपीएफ 60 बटालियन आनंद कुमार जेराई ने विधिवत फीता काटकर अनावरण किया गया. कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित सभी लोगों ने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
इस अवसर पर डीआईजी अजय लिंडा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जल जंगल की रक्षा करते हुए भगवान बिरसा मुंडा ने उलगुलान कर अपने हक के लिए लड़ा. अन्याय और अत्याचार के विरुद्ध लड़ा और उन्होंने कहा कि भारतीय इतिहास में धरती आबा बिरसा मुंडा एक ऐसे नायक थे. जिन्होंने अपने क्रांतिकारी चितन से आदिवासी समाज की दशा और दिशा बदल दी. हमें उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने की जरूरत है.
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि 97बटालियन, श्री सिंह, प्रवेश जोहरी, ग्रामीण मुंडा हेमंत कुमार महतो, रामजीवन बेहरा, रामजिवन महापात्र, मुखिया जयंती उरांव, बिरसा इगुल मार्शल क्लब देवगांव के कमल किशोर बोबौंगा, विवेकानंद जेराइ, मनोज जेरई, महावीर दिग्गी समेत अन्य लोग काफी संख्या में उपस्थित थे.