Chaibasa :- सरकारी आईटीआई चाईबासा में BYJU’S और नीति आयोग के समन्वय से JEE/NEET अभ्यर्थियों के लिए एक ओरियंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पूर्व में 40 बच्चों का चयन बाईजूस के द्वारा परीक्षा आयोजित करके किया गया था. इन 40 चयनित बच्चों को मुफ्त में टेबलेट व परीक्षा की तैयारी एवं स्टडी मटेरियल दी गयी प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल एवं ओम प्रकाश गुप्ता प्रशिक्षु आईएएस उपस्थित रहे.

 

कार्यक्रम में जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल ने अभ्यार्थियों को अपने स्कूली जीवन के बारे में बताते हुए उन्हें पढ़ाई के प्रति आकर्षित करते हुए पढ़ाई के महत्व के बारे में विस्तृत में बताया साथ ही साथ उन्होंने सभी बच्चों का उज्जवल भविष्य का कामना करते हुए उन्हें मार्गदर्शन दिया. प्रशिक्षु आईएएस ओम प्रकाश गुप्ता ने भी अपने स्कूली जीवन से आईएएस बनने तक का सफर बच्चों के साथ साझा किया. कार्यक्रम में बाईजूस के तरफ से श्यामली मुखर्जी प्रोग्राम मैनेजर ने बच्चों को इस प्रोग्राम की जानकारी विस्तार से दी अकाश के तरफ से राजीव कुमार कार्यक्रम में उपस्थित रहे.

जिला उपायुक्त ने बताया कि नीति आयोग और BYJU’S अकाश के समन्वय से जिले में 40 बच्चों को JEE/NEET के निशुल्क तैयारी कराने हेतु चयन किया गया है. जिसके तहत बच्चों के बीच पढ़ाई करने के लिए टैब का वितरण किया गया है. इस कार्यक्रम के तहत आगे बच्चों को BYJU’S अकाश के द्वारा कोचिंग और कैरियर काउंसलिंग कराई जाएगी ताकि आने वाले समय में मेडिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए प्रवेश परीक्षा में घर से ही पढ़ाई कर सफलता प्राप्त कर सकें.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version