सरायकेला: बाल शोषण, उत्पीड़न मामलों में सगे संबंधी रिश्तेदार शामिल होते हैं. ऐसे में बाल शोषण उत्पीड़न रोकने के लिए जिले के सभी थाना क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाकर बच्चों और अभिभावकों को पोक्सो एक्ट के संबंध में जानकारी प्रदान की जाएगी. उक्त बातें जिला प्रधान एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार ने सरायकेला के सेंट फ्रांसिस स्कूल में आयोजित बाल संरक्षण को लेकर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम के मौके पर कही.
विजय कुमार, डिस्ट्रिक्ट जज
कार्यक्रम का आयोजन नालसा ,डालसा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार, उपायुक्त अरवा राजकमल , पोक्सो विशिष्ट न्यायालय के न्यायाधीश अमित शेखर, चांडिल एसडीपीओ संजय कुमार मौजूद रहे. इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट जज ने बताया कि बाल शोषण रोकने के उद्देश्य से डालसा की टीम सभी थाना क्षेत्र में जाकर जागरूकता अभियान चलाएगी, इसमें मुख्य रूप से विद्यालयों में बच्चों को गुड टच और बैड टच की जानकारी दी जाएगी. डिस्ट्रिक्ट जज ने बताया कि जागरूकता कार्यक्रम के तहत बच्चों को जानकारियां दी जा रही है कि शोषण होने पर वे तत्काल इसकी जानकारी माता-पिता, अभिभावक मित्रों को दें .ताकि समय से पूर्व शोषण जैसे अपराध को रोका जा सके. इस मौके पर जिला उपायुक्त अरवा राजकमल है कार्यक्रम में मौजूद बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को शोषण संबंधित समस्या आने पर वे 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क स्थापित कर सकते हैं. उपायुक्त ने बताया कि प्रखंड स्तर पर भी यह जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा .कार्यक्रम का संचालन डिस्टिक लीगल सर्विस अथॉरिटी के सचिव क्रांति कुमार ने किया.
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version