Chaibasa:- जिला विधिक सेवा प्राधिकार पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा के तत्वधान में विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर संचार वृद्धाश्रम झींकपानी में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्राधिकार के सचिव राजीव कुमार सिंह ने कहा कि प्रत्येक घर में वृद्धजनों का होना बहुत आवश्यक है. वे प्रथम पाठशाला और शिक्षक की भांति काम करते है. परिवार को एक सूत्र में बांध के रखने के अलावा अपने अनुभव से परिवार को के सभी सदस्यों को उचित परामर्श भी प्रदान करते हैं. उनकी उपेक्षा न सिर्फ कानूनी बल्कि सामाजिक अपराध भी है. जीवन के कई धूप छांव से प्राप्त अपने अनुभव को परिवार और समाज के लोगों को देकर वे उन्हें कठिन परिस्थितियों से सामना करने का साहस भी प्रदान करते हैं.

इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभात रंजन चौधरी ने भी लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि भारत में प्राचीन समय से पारंपरिक और सांस्कृतिक रूप से वृद्धजनों को आदर करना सामाजिक दायित्व के साथ सिखाया गया है. हम भारतीय अपने घर और समाज के वरिष्ठ सदस्यों का आदर सत्कार करने की परंपरा को अपने आने वाली पीढ़ी के साथ जीवंत रखते हैं, जो कि विश्व में अन्य कहीं अन्यत्र देखने को नहीं मिलता.


इस मौके पर लोगों को वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेंद्र कुमार दास और प्राधिकार के सदस्य विकास दोदराजका ने भी संबोधित किया।
प्राधिकार की ओर से वृद्ध आश्रम में आवासीय आवासीत वृद्धों के लिए नए वस्त्र और मिठाईयां के साथ उनकी सहायता हेतु रूंगटा ग्रुप के सहयोग से बैसाखी और व्हीलचेयर आदि का भी वितरण किया गया. वरिष्ठ नागरिकगण इन सभी उपहार को पाकर बहुत खुश थे. उन्होंने अधिकारियों से अपने आश्रम परिसर की चारदीवारी की मांग भी रखी.

इस अवसर पर स्थानीय सीएचसी से डॉक्टर रणवीर वर्मा सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भी वृद्ध लोगों के स्वास्थ्य की जांच की. कार्यक्रम को सफल बनाने मे राजीव रंजन, अमित पति आश्रम की कुनी पुरती, मिणा बोयपाय, लेमवती होनहागा, पद्मिनी कालुणिडया, प्राधिकार के पीएलवी रेनू देवी, सोमा बोस, संजय निषाद, मोहम्मद शमीम, बिलाल कुरेशी आदि ने मुख्य भूमिका निभाई.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version