Chaibasa :- युवाओं में बढ़ती नशाखोरी की प्रवृत्ति अब खतरनाक रूप लेने लगी है। इसकी बानगी एक बार फिर महुलसाई ओवरब्रिज में रविवार को दिखा। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गुटूसाई निवासी युवक अमन लकड़ा (25) नशे की हालत में रविवार सुबह करीब सवा आठ बजे महुलसाई रेलवे ओवरब्रिज से नीचे कूद गया। इस घटना में उसकी जान तो बच गयी।लेकिन उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गयी। तत्काल स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस बुलाया और उसको रेलवे ट्रैक से उठाकर अस्पताल पहुंचाया।
दो सालों में महुलसाई ओवरब्रिज से कूदने की ये तीसरी घटना
महुलसाई ओवरब्रिज से युवाओं के नशे में कूदने की ये तीसरी घटना है। इसके पहले भी दो युवक अलग-अलग घटनाओं में नशे की हालत में कूद चुके हैं। लेकिन सभी घटनाओं में कूदनेवालों की जान नहीं गयी। सिर्फ घायल हुए थे।
ब्राउन शुगर तथा गांजे के नशे में डोल रही युवाओं की जिंदगी
इन दिनों पूरा चाईबासा शहर ब्राउन शुगर तथा गांजे के नशे की गिरफ्त में है। मानो नशे की प्रवृत्ति कुलांचे भर रही हो।
अन्य मुहल्लों की तरह महुलसाई तथा गुटूसाई भी इसकी चपेट में है। मुफ्फसिल थाने की पुलिस ने सालभर पहले ही गुटूसाई, नीमडीह, एसपीजी कंपाउंड तथा सिद्धेश्वर मंदिर परिसर से ब्राउन शुगर के साथ एक महिला समेत कई आरोपियों को गिरफ्तार किया था। चाईबासा में तो अब बाइकर्स गैंग भी ब्राउन शुगर बेचता है। स्थायी ग्राहकों को होम डिलीवरी की सुविधा भी देता है।
डीएसपी प्रकाश सोय ने नशे के कारोबार में लगायी थी लगाम
डीएसपी प्रकाश सोय जिले के पहले पुलिस ऑफिसर थे जिसने चाईबासा शहर तथा आसपास के इलाकों में नशे के कारोबार को अस्सी फीसदी तक बंद करवा दिया था। कई गांजा तस्करों तथा विक्रेताओं की न केवल ठुकाई की थी बल्कि जेल भी भेज दिया था। कई मुर्गापाड़ा बंद हो गये थे। जैसे पताहातु तथा दुंबीसाई मुर्गापाड़ा। हब्बा-डब्बा जुए ने भी दम तोड़ दिया था। इतना ही नहीं, मेरीटोला जैसी जगह में भी लोग शराब पीने से थर्राते थे जहां प्रतिदिन सूर्योदय के साथ ही शराब की महफिलें सजती हैं। दुर्भाग्य से प्रकाश सोय के स्थानांतरण के बाद ये गोरखधंधे फिर से आबाद हो गये। तब प्रकाश सोय इलाके में सिंघम के नाम से मशहूर थे।