Chaibasa :- राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड (श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार) क्षेत्रीय निदेशालय – जमशेदपुर के तत्वावधान में तांतनगर प्रखंड के काठभारी में स्थित उच्च विद्यालय प्रांगण में एक दिवसीय एसटीटीपी प्रशिक्षण कार्यक्रम” का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम का उद्घाटन झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता बड़कुंवर गागराई मुख्य अतिथि के रूप में किया. उन्होंने अपने संबोधन में राष्ट्र निर्माण में श्रम शक्ति के योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ज्ञानवान, कुशल एवं प्रशिक्षित श्रमिक किसी भी देश के महत्वपूर्ण धरोहर होते हैं. उनके सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक विकास से ही देश आगे बढ़ सकता है. उन्होंने चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि जागरूकता की कमी के कारण श्रमिक सरकारी योजनाओं से सदैव वंचित रहते हैं. आगे श्री गागराई ने ई-श्रम कार्ड, बी ओ सी लेबर कार्ड तथा प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत निबंधन कराकर इसका लाभ उठाने का सुझाव दिया.
इस अवसर पर बोर्ड के वरिष्ठ शिक्षा पदाधिकारी राज किशोर गोप ने अपने सम्बोधन में कहा कि दुनिया में बहुत तेजी से विज्ञान एवं तकनीकी में परिवर्त्तन हो रहा है. उन्होंने लोगों को वैज्ञानिक सोच विकसित कर विज्ञान से जुड़ने को कहा ताकि प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया के सपनों का भारत बनाया जा सके. आगे श्री गोप ने वित्तीय लेन-देन में डिजीटल साक्षरता तथा केन्द्र सरकार द्वारा करेन्सी नोट के प्रचलन को कम करने की जानकारी देते हुए कहा कि इसमें श्रमिकों की समुचित भागीदारी आवश्यक है जो जागरूकता के बल पर ही सफल हो सकता है.
कार्यक्रम का संचालन बोर्ड के कार्यक्रम समन्वयक पीताम्बर राउत ने किया. इस कार्यक्रम में 100 श्रमिकों ने भाग लिया। इन्हें बोर्ड की ओर से भत्ता स्वरूप 250 रुपए उनके बैंक खाते में प्रदान किया जाएगा.
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बासुदेव महाराणा, वरिष्ठ समाजसेवी वशिष्ठ प्रधान, प्रसाद कालिन्दी, ब्रज किशोर कुम्हार, दीनबन्धु यादव, दुनिया टुम्बिल, भगत कुम्हार आदि का सराहनीय योगदान रहा.