Chaibasa : सदर प्रखंड के बरकुंडिया गांव में गुरुवार को आमसभा आयोजित कर गांव के लिये नए ग्राम मुंडा का चयन किया गया. इससे ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है. 

इसे भी पढ़ें :- चाईबासा : ग्रामसभा में ग्रामीणों ने मुंडा से मांगा गांव की परती भूमि का हिसाब

ग्राम मुंडा को पगड़ी पहनाकर स्वागत करते ग्रामीण

बता दें कि इनके पहले वाले मुंडा की मृत्यु के बाद करीब दो वर्षों तक यह पद खाली था. जिससे ग्रामीणों को काफी कठिनाई हो रही थी. गुरूवार को बरकुंडिया में पीढ़ मानकी शिवचरण पाड़ेया एवं सदर अंचलकर्मी भोलानाथ चौधरी की उपस्थिति में ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से मुंडा का चयन किया. इसके बाद ग्रामीणों ने पारंपरिक पगड़ी पहना कर एवं पुष्पगुच्छ देकर उनका नये मुंडा के रूप में स्वागत किया गया. वहीं ग्रामीणों ने ताली बजाकर खुशी व्यक्त की.

विज्ञापन

इस मौके पर जयकिशन बुड़ीउली, सचिव सुरेंद्र बुड़ीउली, बीरसिंह बुड़ीउली, गुलिया कुदादा, गोसा बुड़ीउली, धनसिंह बुड़ीउली, दीकू बुड़ीउली, हाड़ो बुड़ीउली, जानुम बुड़ीउली, कृष्णा बुड़ीउली, श्याम कुदादा, साधुचरण बुड़ीउली, विजय बुड़ीउली, सिदिऊ बुड़ीउली, विकास, रमय बुड़ीउली, डाकुवा आदि मौजूद थे.

http://Gamharia Hotel Seal: होटल में परोसा जा रहा था सड़ा मांस, फूड सेफ्टी ऑफिसर का औचक निरीक्षण, खाने में गंदगी पाए जाने पर होटल किया सील

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version