चाईबासा:- चाईबासा पावर ग्रिड के ट्रांसमीशन में बुधवार की सुबह मेंटनेंस का कार्य कर रहे बिजली मिस्त्री अहमद हाई वोल्टेज की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया। इसके बाद आनन फानन में मौके पर मौजूद विद्युत विभाग के पदाधिकारी व कर्मियों ने झुलसे बिजली मिस्त्री को लेकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचे। सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने प्रारंभिक इलाज कर जमशेदपुर टीएमएच रेफर कर दिया है।
अहमद झारखंड के पतरातू का रहने वाला है। फिलहाल वह चाईबासा के बड़ीबाजार में रहते है। विद्युत विभाग के ट्रांसमीशन पदाधिकारी मनोज हेंब्रम ने बताया कि बुधवार की सुबह ट्रांसमीशन लाइन में मेंटनेंस का कार्य अहमद कर रहे थे। उसी समय अहमद अचानक हाई वोल्टेज की चपेट में कैसे आ गए कहना मुश्किल है। क्योंकि अहमद बहुत ही होशियार बिजली मिस्त्री हैं। जल्दी इनसे गड़बड़ी नहीं होती हैं। फिलहाल बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर टीएमएच में भर्ती करा दिया गया है और इलाज भी शुरू हो गया है। साथ ही अहमद के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। मनोज हेंब्रम ने बताया कि गुरुवार को एक टीम का गठन कर घटना की जांच कराई जाएगी। क्योंकि इस तरह की घटना किसी भी बिजली मिस्त्री के साथ पुनरावृत्ति ना हो इसका विशेष ख्याल रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि जिस तरह सूरज की तपिश में बिजली मिस्त्रियों को पोल से लेकर तार का काम करने में काफी परेशानी होती है। सुबह 8 बजे के बाद पोल में चढ़ने के लिए बिजली मिस्त्री कतराते हैं, लेकिन जनता की सेवा के लिए लाइन में गड़बड़ी होने पर काम तो करना ही होगा।
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version