Saraikela: सरायकेला विद्युत प्रमंडल को दिसंबर माह में 22 करोड़ राजस्व वसूली का लक्ष्य प्राप्त हुआ है. इसके अलावा बिलिंग एजेंसी को दिसंबर महीने में 90% तक बिल तैयार करने का कड़ा निर्देश विद्युत विभाग के महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता श्रवण कुमार ने दिया है.
गम्हरिया रामचंद्रपुर स्थित पावर ग्रिड कॉन्फ्रेंस हॉल में शनिवार को आयोजित हुए बैठक में मौजूद विद्युत विभाग महाप्रबंधक श्रवण कुमार ने प्रमंडल अंतर्गत अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता ,कनीय अभियंता समेत बिलिंग एजेंसी ऊर्जा मित्रों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की, जिसमें दिसंबर महीने में 22 करोड़ राजस्व संग्रह किए जाने का कड़ा लक्ष्य दिया गया है. महाप्रबंधक ने उर्जा मित्रों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि घर -घर जाकर स्पॉट बिलिंग करें ताकि अधिक से अधिक राजस्व प्राप्त हो.
9 हज़ार बकायेदारों की सूची तैयार, कटेगी लाइन
राजस्व संग्रह को लेकर आयोजित बैठक में महाप्रबंधक श्रवण कुमार ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि बकायेदारों की सूची तैयार कर अभिलंब लाइन काट दी जाए. प्रमंडल में अब तक तकरीबन 9 हज़ार बकायेदार उपभोक्ताओं की सूची तैयार कर ली गई है. जिनकी लाइन काटी जाएगी, उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि पहले ध्वनि विस्तारक यंत्र से बकाया बिजली बिल को लेकर जागरूक किया जाए, जिसके बाद बकायेदारों को सूचित किया जाए. आयोजित बैठक में महाप्रबंधक के अलावा चाईबासा अधीक्षण अभियंता के के सिंह, सरायकेला प्रमंडल कार्यपालक अभियंता महेश्वर कुमार समेत सभी सहायक अभियंता, कनीय अभियंता ,लाइनमैन और बड़ी संख्या में ऊर्जा मित्र शामिल रहे.