जिले में है 55 से अधिक एंबुलेंस हैं निबंधित, सड़क पर हैं काफी कम संख्या में एम्बुलेंस

जिला में है 108 एंबुलेंस के 17 वाहन, जिसमें 7 से अधिक एंबुलेंस वाहन हैं खराब

Chaibasa (चाईबासा) : पश्चिमी सिंहभूम के आपातकालीन 108 एंबुलेंस के चालक हड़ताल पर हैं. चालक हड़ताल पर होने पर मरीजों को काफ़ी परेशानी हो रही है. हड़ताल चालको के अध्यक्ष शैलेंद्र महतो ने बताया कि सम्मान फाउनडेशन संस्था के द्वारा 04 फरवरी से झारखण्ड प्रदेश में आपातकालीन 108 एंबुलेंस का संचालन किया जा रहा है. परंतु फरवरी और मार्च का मानदेय अभी तक नहीं दिया गया. जिससे सभी कर्मियो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हड़ताल के दौरान मुकेश महतो, महेश महतो, बुधराम गोप, दीपक कुमार, नीलकंठ प्रधान, श्याम बानरा सहित सभी चालक मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें : चाईबासा : सदर अस्पताल नेत्र चिकित्सालय में कुल 9 मोतियाबिंद मरीजों का हुआ सफल ऑपरेशन

जिले में है 55 से अधिक एंबुलेंस निबंधित, पश्चिम सिंहभूम जिला में 55 से अधिक एम्बुलेंस है सेवा में

पश्चिम सिंहभूम अंतर्गत सदर अस्पताल सहित 18 ब्लॉकों में कुल 55 से अधिक एम्बुलेंस सेवा में है. जबकि मरीज के सेवा में काफी कम मात्रा में एंबुलेंस अस्पताल एवं सड़कों पर नजर आते हैं. वही ज़िला के 14 सीएससी एवं सदर अस्पताल में 108 एंबुलेंस सेवा के 15 वाहन है. जिसमें से अधिकतर वाहन खराब स्थिति में यहां वहां पड़े हुए हैं. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के 14 स्कूलों में 14 एम्बुलेंस, सदर अस्पताल एवं 6 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 6 एम्बुलेंस मौजूद हैं. जबकि जिले के गैर सरकारी संस्थानों में आंकड़े के आधार पर 17 एंबुलेंस सेवा में है जो की और अधिक है.

स्वास्थ्य विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी देवेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि 108 एंबुलेंस चालकों की हड़ताल पर होने की जानकारी उन्हें नहीं है.

सम्मान फाउंडेशन संस्था के रीजनल मैनेजर निलेश गोस्वामी ने 108 एंबुलेंस चालकों की हड़ताल पर जाने की बात से इनकार किया है. उन्होंने बताया कि चालकों का फरवरी महीना का मानदेय उनके खाते पर भेज दिया गया है. वहीं जिला समन्वयक सौरभ प्रसाद ने बताया कि चालक हड़ताल पर हैं. उन्होंने बताया कि जिले में 108 एंबुलेंस के 17 वाहन है जिसमें 7 से अधिक वाहन खराब हैं.

108 एंबुलेंस चालको ये है मांगे :

  1. जिले में आधे से ज्यादा एंबुलेंस बंद होने के कारण मरीजों को समय पर एंबुलेंस उपलब्ध कराने में असक्षम हो रहे है.
  2. जो एंबुलेंस चल रही है वह भी खराब स्थिति में चल रही है. जो दुर्घटना को निमंत्रण दे रही है साथ ही एंबुलेंस में मेडिकल किट, प्राथमिक उपचार, ऑक्सीजन संबंधित समस्या शुरू से ही है. सुव्यवस्थित कराना कराया जाए.
  3. सभी कर्मचारियों का योगदान पत्र, कार्य संबंधित मोबाईल, अन्य सामग्री के बिना काम कराया जा रहा है जिसे उपलब्ध कराया जाए.
  4. सभी 108 एंबुलेंस चालको को वेतन समय पर दिया जाए. संस्थान के द्वारा मानदेय देने के लिए बार बार तिथि निर्धारित कर बढ़ाया जा रहा है.
  5. सभी चालकों को पीएफ एसआई दिया जाए.
  6. कंपनी के द्वारा एंबुलेंस के मेंटेनेंस समय पर नहीं की जाती है जिस एंबुलेंस हमेशा खराब स्थिति में रहती है जिसका कमयाजा चालकों को झेलना पड़ता है.

http://Chaibasa News: भालू के हमले से 3 ग्रामीण घायल, चाईबासा सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version