Chaibasa:- स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर चाईबासा मंडल कारा में जिला विधिक सेवा प्राधिकार चाईबासा के तत्वावधान में जेल अदालत सह विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया. जेल अदालत में बंदियों द्वारा दिए गए 05 आवेदनों पर विचार कर सभी पांचों मामलों का निष्पादन कर दिया गया तथा तीन अभियुक्त मुक्त हुए. मामले न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी ऋषि कुमार के बैंच के द्वारा निष्पादित हुए. उक्त जानकारी प्राधिकार के सचिव (प्रभारी) सह अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विनोद कुमार ने दी.

इस कार्यक्रम में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शंकर महाराज,अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव (प्रभारी) विनोद कुमार, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी पोड़ाहाट मिलन कुमार, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी श्रीमती राजश्री अपर्णा कुजूर, कारा अधीक्षक, न्यायालय के कर्मी, कारागार के कर्मी और कारा के बंदी उपस्थित थे.
उक्त जानकारी प्राधिकार के सचिव (प्रभारी) सह अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विनोद कुमार ने दी.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version