Chaibasa :- सावन के तीसरे सोमवार डोंकासाई स्थित शिवालय शिवमय रहा. सावनी फुहारों के बीच बम भोले के जयकारों के साथ शिवालय में आस्था का सैलाब उमड़ता रहा. जलाभिषेक के लिए भोर होते ही कतार लग गई. हर- हर महादेव के उद्घोष से शिवालय गूंजता रहा. डोंकासाई स्थित शिवालय में विप्र फाउंडेशन के अध्यक्ष राजु चौबे की ओर से हर साल की तरह इस बार भी विशाल भंडारा का आयोजन किया गया. अपराह्न करीब बारह बजे शुरू हुए भंडारे में शाम तक लोग बाबा भोलेनाथ का प्रसाद ग्रहण करते रहे. यहां शिव भक्तों का तांता लगा रहा। शहर से करीब तीन-चार किलोमीटर दूर होने के बावजूद यहां श्रद्धालु पैदल ही पहुंचे हुए थे. यहां पहुंचने वाले भक्त पहले भगवान शंकर को नमन करते और इसके बाद भोग ग्रहण कर घर वापस लौट आते. आयोजनकर्ता विप्र फाउंडेशन के अध्यक्ष राजु चौबे ने बताया कि डोंकासाई स्थित मंदिर के प्रति चाईबासा के लोगों में असीम आस्था है. इसी का नतीजा है कि वर्षाें से हो रहे भंडारे में बड़ी संख्या में लोग भोग ग्रहण करने के लिए आते है. हर साल सावन में यहां एक बार विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है. इसमें सभी लोगों का सहयोग रहता है.

इस मौके पर उद्योगपति सह समाजसेवी मुकुंद रूँगटा, महेश शर्मा, रमा देवी, जिला बीस सूत्री सदस्य त्रिशानु राय, पश्चिम सिंहभूम चेंबर अध्यक्ष राजकुमार ओझा, चाईबासा चेंबर अध्यक्ष मधुसूदन अग्रवाल, आनंद सिंह, रमेश चौबे, पुरुषोत्तम शर्मा, विनोद गीगा दाहिमा, पुनीत सेठिया, मनोज शर्मा , सोनु शर्मा, संजय चौबे, विनोद शर्मा, जिला कांग्रेस प्रवक्ता जितेन्द्रनाथ ओझा, पूर्व विधायक पुतकर हेम्ब्रम, पूर्व नप अध्यक्ष गीता बालमुचू, अमित जयसवाल, प्रताप कटियार, जुली खत्री, आनंद टिबरेवाल, मनोज सिंह, मयूर शर्मा, संभु दयाल अग्रवाल, दीपक कुमार खिरवाल, जितेन्द्र चौबे, राजीव सिंह, अक्षय चौबे, ईशान चौबे, वतन चौबे, निशान चौबे, विकास शर्मा , शांतनुदेव वर्मन कमलेश राव, सुशील सिंह, अमित दधीचि, राहुल गुप्ता, शुभम तिवारी, पवन शर्मा, विवेक शर्मा आदि उपस्थित थे.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version