Chaibasa:- पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर स्थित गिरीराज सेना के प्रमुख सह हिंदूवादी युवा नेता कमलदेव की हत्या के बाद बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने स्वर्गीय कमलदेव गिरी के आवास पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने स्व कमलदेव गिरी के  मुलाकात कर परिजनों को ढाढस बंधाया.

 

 

इसके साथ ही उन्होंने घटना की पूरी जानकारी ली. इस दौरान परिजनों ने कहा कि कमल देव गिरी की हत्या करने की बहुत दिनों से साजिश चल रही थी और उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई थी, लेकिन पुलिस प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया.

मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि हम सभी चट्टान के सामान खड़े है परिवार के साथ. कामलदेव गिरी को न्याय दिलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि कमलदेव गिरी की हत्या की जांच सीबीआई से कराई जाएगी, आतंक का खात्मा होगा, हेमंत सोरेन की अत्याचारी शासन में कमलदेव गिरी की हत्या हुई है. अब उनका पाप का घड़ा अब भर चुका है. राज्य में हत्या, बलात्कार जैसी घटना घट रही है.

कमलदेव गिरी के परिवार के सदस्यों से बात करने के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने एसपी आशुतोष शेखर को फोन कर कमल देवगिरी के दो बड़े भाई को तत्काल अंगरक्षक देने को कहा. साथ ही परिवार के सदस्यों की सुरक्षा बढ़ाने की बात कही.

 

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version