Chaibasa :- टाटा कॉलेज प्रांगण में भारतीय संविधान के प्रथम सदस्य, वन मंत्री, बिहार सरकार सह टाटा कॉलेज के संस्थापक रहे महात्मा पूर्णचंद्र बिरुवा की 106 वीं जयंती हो समाज सेवानिवृत्त संगठन एवं टाटा कॉलेज प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में मनाया गया.

इसे भी पढ़ें :- Chaibasa: टाटा कॉलेज चाईबासा ST/GEN छात्रावास के इंटरमीडिएट में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को सदर एसडीपीओ ने किया पुरुस्कृत, सफल होने के टिप्स भी दिए

इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में सांसद गीता कोड़ा, पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, पूर्व बिहार विधानसभा उपाध्यक्ष देवेन्द्र नाथ चांपिया, आदिवासी हो समाज महासभा के अध्यक्ष अर्जुन मुंदुइया, सीनेट सदस्य जेबी तुबिद, बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के निदेशक ज्ञानसिंह दोराईबुरु, पश्चिमी सिंहभूम चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजकुमार ओझा, रोटरी क्लब के अध्यक्ष गुरमुख सिंह खोखर, टाटा कॉलेज के प्राचार्य एसके दास, हो समाज सेवानिवृत्त संगठन के अध्यक्ष सोनाराम पुरती, रामाए पुरती, चंद्रमोहन बिरुवा समेत छात्र-छात्राएं, महिलाएं आदि उपस्थित थे.

कार्यक्रम में सेवानिवृत्त संगठन के अध्यक्ष सोनाराम पुरती द्वारा आगन्तुकों का स्वागत किया गया. रेया उंबुल महिला ग्रुप ने स्वागत गीत पेश किया. हो महासभा के महासचिव यदुनाथ तियू ने पूर्णचंद्र बिरुवा की जीवनी पर प्रकाश डाला. सांसद गीता कोड़ा समेत सभी विशेष अतिथियों ने पूर्णचंद्र बिरुवा के उपलब्धियां गिनाई. इसके साथ ही उनके सपनों को कोल्हान की धरती में आने वाली पीढ़ी के लिए उतारने का संकल्प लिया. इससे पूर्व टुसा सरदार स्कूल के बच्चों ने प्रार्थना गीत प्रस्तुत किया और सभी गणमान्य व्यक्तियों ने बारी-बारी से पूर्णचंद्र बिरुवा की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.

इसे भी पढ़ें :- http://Adityapur Exclusive News: डिजिटल मार्केटिंग करनेवाले युवक का अपहरण कर मांगी 6 लाख की फिरौती

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version