Adityapur: आदित्यपुर नगर निगम चुनाव की सुगबुगाहट क्षेत्र में जोरो की है, नगर निगम चुनाव को लेकर दिन-ब-दिन लोगों की उत्सुकता बढ़ती जा रही है. वर्तमान पार्षदों का हाल यह है कि वे चुनाव से ठीक पहले येन केन प्रकारेण अपने वोटरों को रिझाने में जुड़ गए हैं .जिसका नतीजा है कि अपने वार्ड क्षेत्र में कई योजनाओं का धड़ल्ले से बिना प्रोटोकॉल पालन किए शिलान्यास ठेकेदार पर जबरन दबाव डालकर करवा रहे हैं.
बिना तारीख के लगा शिलापट्ट
आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के अधिकांश वार्ड में हाल के दिनों में कई ऐसे मामले सामने आए हैं. जहां पार्षद अपने चुनावी तैयारी को देखते हुए स्थिति को मजबूत करने के लिए ताबड़तोड़ शिलान्यास कर रहे हैं. मजे की बात यह है कि अधिकांश शिलान्यास का एग्रीमेंट तक नहीं हुआ है. पार्षद नगर निगम के अधिकारियों को भी बिना सूचित किए समय गवाए शिलान्यास कर रहे हैं.जबकि इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि चुनाव से पूर्व उक्त योजना जिनका शिलान्यास किया जा रहा है. उस पर काम शुरू हो या उसे चुनाव से पूर्व पूरा कर लिया जाए. इधर बिना एग्रीमेंट शिलान्यास किए जाने के विषय पर अपर नगर आयुक्त समेत संबंधित अधिकारियों ने बताया है कि बिना एग्रीमेंट शिलान्यास किए गए सभी योजनाओं के वर्क आर्डर को आगे रद्द कर दिए जाएंगे।
गौरतलब है कि कुछ दिनों पूर्व कांग्रेस के एक नेता द्वारा अपर नगर आयुक्त को एक ज्ञापन भी सौंपा गया है ,जिसमें बिना एग्रीमेंट योजना शिलान्यास रोकने और शिलापट्टिका में प्रोटोकॉल उल्लंघन मामलों के जांच की बात कही गई है।
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version