Chaibasa : टोंटो प्रखंड सरकारी-गैर सरकारी योजना निगरानी कमेटी की बैठक रविवार को टोंटो प्रखंड के मौदा गांव में हुई। बैठक की अध्यक्षता कमेटी के अध्यक्ष जॉन तुबिड ने की। बैठक में जॉन तुबिड ने कहा कि चूंकि इस कमेटी का गठन
टोंटो प्रखंड में संचालित विकास योजनाओं की निगरानी के लिये किया गया है। इसलिए कमेटी को प्रत्येक योजना की जानकारी होनी चाहिये। ताकि उसके निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की निगरानी भलीभांति की जा सके। जॉन तुबिड ने कहा कि टोंटो के कई गांव आज भी विकास से वंचित हैं। ऐसे गांवों में भी विकास की किरण पहुंचे, इसके लिये भी हमें योजनाबद्ध ढंग से काम करने की जरूरत है। बैठक में 20 दिसंबर को उपायुक्त कार्यालय में होनेवाली निविदा पर भी चर्चा की गयी। अगली बैठक 23 दिसंबर को पुरनापानी हाट परिसर में आयोजित करने का निर्णय लिया। बैठक में अध्यक्ष जॉन तुबिड को सदस्यों ने उनके जन्मदिन की बधाई दी और दीर्घायु होने की शुमकामनाएं दी।
बैठक में टोंटो जिला परिषद सदस्य राज नारायण तुबिड, रघुनाथ हेस्सा, दिनेश तुंबलिया, सुरा लागुरी, होन बाबू, सतीश हेंब्रम, राजीव हांसदा आदि मौजूद थे।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version