Manjhari : मंझारी प्रखंड के बड़ातोरलो पंचायत में आयोजित आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में मझगांव के माननीय विधायक निरल पूर्ति शामिल हुए. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक पूर्ति ने कहा कि झारखंड के हेमंत सोरेन सरकार लगभग 1 माह तक दो चरणों में सरकार को आपके द्वार तक पहुंचाई. जिसके द्वारा हजारों की संख्या में लोगों का समस्या का ऑन द स्पॉट समाधान किया गया. आज सरकार आपके द्वार का अंतिम दिन है.

 

उन्होंने कहा कि लगातार दूसरे साल सरकार आपके द्वार कार्यक्रम प्रशासन, कार्यकर्ता पंचायत प्रतिनिधि और आम जनता के सहयोग से पूरी तरह सफल रहा है. पहले चरण में है 90 हजार से अधिक आवेदन आए थे जिसमें 30 हजार आवेदन का ऑन द स्पॉट समाधान किया गया. दूसरे चरण में भी लगभग 60 से 70 हजार आवेदन आए है. जिसमें से 25 से 30 हजार आवेदन का ऑन द स्पॉट समाधान कर दिया गया. बाकी के आवेदनों में प्रक्रिया के कारण कुछ देरी हुई उनका भी समाधान जल्दी कर दिया जाएगा.

विधायक निरल पूर्ति ने कहा कि इस प्रकार का आयोजन करना बड़ी सोच का नतीजा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के युवा सोच ने आम जनता को घर पर ही सुविधा देकर समस्या का समाधान करने का प्रयास किया गया. पूरे जिले में दो चरणों में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में डेढ़ लाख से अधिक आवेदन आए. इसमें से 50 हजार लोगों का ऑन द स्पॉट समस्या का समाधान हुआ. यह कोई छोटी बात नहीं है. एक व्यक्ति पेंशन के लिए महीनों प्रखंड और पंचायत का चक्कर काटते रहता है. लेकिन सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आपका आवेदन आया और संभव है तो तत्काल समाधान कर दिया गया. इसलिए ही मैं लोगों से हर शिविर में अपील करता था कि अधिक से अधिक लोग सरकार की योजनाओं का लाभ ले. सरकार आपके द्वार कार्यक्रम से वैसे लोगों को लाभ मिला है जो वर्षों से वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, राशन कार्ड, विकलांग पेंशन, छात्रवृत्ति, जाति, आय, आवासीय प्रमाण पत्र बनाने के लिए चक्कर काट रहे थे. उन सभी को घर में ही सरकार ने पदाधिकारी को पहुंचा कर तत्काल लाभ देने का प्रयास किया. जिन्होंने लाभ लिया है वह बहुत खुश होंगे. लेकिन जो इस से वंचित रह गए हैं वह निराश ना हो हमारी सरकार हर एक व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचाने का प्रयास कर रही है. अगर कोई इस शिविर के बावजूद भी वंचित रह गए हैं तो झामुमो के कार्यकर्ता आपके पंचायत, वार्ड, प्रखंड में मौजूद हैं आप उसके समय सामने अपनी समस्या को रख सकते हैं, आप का समाधान तत्काल कर दिया जाएगा. वही शिविर में विधायक निरल पूर्ति ने लाभार्थियों को लाभ प्रदान किया.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version