Chaibasa :- युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा ने कांग्रेस भवन चाईबासा में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करते हुए कहा कि इंटर में नामांकन के सीट उपलब्ध कराने में राज्य सरकार विफल हो गई है. बिना वैकल्पिक व्यवस्था के अचानक डिग्री कालेजों से इंटर बंद कर दिया है.

इस निर्णय से जिला के हजारों विद्यार्थी को इंटर में नामांकन नहीं मिल पाएगा. सरकारी स्कूलों व इंटर कॉलेजों में सीट उपलब्ध नहीं है. जवाहर लाल नेहरू कॉलेज, टाटा कॉलेज, महिला कॉलेज, कॉमर्स कॉलेज के हजारों सीटो पर नामांकन बंद हो जायेगा. जो कि छात्रों के संवैधानिक अधिकारों का हनन का मामला बनता है.

इसे भी पढ़ें :- चाईबासा: कांग्रेस पार्टी की नीतियों को पंचायत स्तर से लेकर गांव गांव और घर-घर तक पहुंचाने को लेकर हुई बैठक


युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा ने राज्य के माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 1 सप्ताह का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि पहले छात्रों के एडमिशन व पढ़ाई के लिए वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए. उसके बाद ही डिग्री कॉलेजों से इंटर की पढ़ाई बंद की जाए.
क्योंकि पश्चिम सिंहभूम क्षेत्र में 75 फीसदी से भी ज्यादा छात्रों की आबादी बीपीएल परिवार से आती है और डिग्री कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई बंद होने से सभी छात्र उच्च शिक्षा पाने से वंचित हो जाएंगे.

प्रीतम बांकिरा ने कहा कि पिछले वर्ष भी शिक्षा विभाग के लापरवाही के कारण लगभग 600 से ज्यादा विद्यार्थियों को जेएलएन कॉलेज में नामांकन से वंचित होना पड़ा था. इसलिए सरकार को छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ ना करते हुए पहले सभी विद्यार्थियों का नामांकन शत-प्रतिशत सुनिश्चित करके ही कोई भी फैसला लेना चाहिए.

पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में प्रीतम बांकिरा ने कहा कि आज हम महागठबंधन की सरकार में जरूर हैं लेकिन अगर सरकार युवा विरोधी,जनविरोधी फैसले लेगी तो युवा कांग्रेस संगठन चुप नहीं बैठेगा. जरूरत पड़ी तो युवा कांग्रेस अपनी ही सरकार के विरुद्ध सड़क पर उतरकर आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेगा. युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रीतम वाकिरा ने कहा कि हमारे कांग्रेस के सभी मंत्रियों से भी मिलकर छात्रों की इस समस्या से अवगत कराया जाएगा और जल्द मुख्यमंत्री व राज्यपाल से मिलकर इस समस्या के समाधान हेतु ठोस निर्णय लेने के लिए वार्ता की जाएगी ताकि छात्रों का भविष्य अंधकार में होने से बच सके.

अगर 1 सप्ताह में सरकार द्वारा इस समस्या के समाधान के लिए कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जाता है तो राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के इस्तीफे की मांग की जाएगी. युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने डिग्री कॉलेज में इंटर की पढ़ाई हो बंद होने का सीधा सीधा आरोप झारखंड राज्य के राज्यपाल, झारखंड के माननीय मुख्यमंत्री, शिक्षा सचिव, जैक अध्यक्ष और जैक सचिव पर लगाया है. उन्होंने कहा कि बिना सोचे समझे यह निर्णय लिया जा रहा है. जिससे पूरे राज्य में छात्रों के बीच भयावह स्थिति बनी हुई है. छात्रों की एक बड़ी आबादी अपने भविष्य को लेकर काफी चिंतित और आक्रोश में है.

इस मौके पर युवा कांग्रेस जिला महासचिव सह जिला सोशल मीडिया संयोजक मोहम्मद सलीम, युवा कांग्रेस सदर विधानसभाध्यक्ष नरांगा देवगम, जगन्नाथपुर विधानसभाध्यक्ष धीरज गागराई, चाईबासा नगर अध्यक्ष राहुल दास, जिला बीस सूत्री सदस्य त्रिशानु राय, विवेक कच्छप उपस्थित थे.

http://शिक्षा के क्षेत्र में 756 सरकारी विद्यालयों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित प्लेटफॉर्म के माध्यम से 3400 शिक्षक एवं 1लाख 36 हजार विद्यार्थी होंगे लाभान्वित, किया एमओयू

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version