Gua:- गुआ क्षेत्र के 44 बूथों के संचालन हेतु गुआ में तीन कलस्टर बनाए गए है, गुआ क्लस्टर पर सभी सुविधाओं का निरीक्षण आज अंचल निरीक्षक सुनील चन्द्रा एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुज बांडो के द्वारा किया गया। इस दौरान गुआ थाना प्रभारी अनील कुमार यादव उपस्थित रहे।

पोलिंग पार्टी एवं प्रतिनियुक्त बल के रुकने की समुचित व्यवस्था के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट को आवश्यक निर्देश भी दिया गया। कलस्टर में रहने की व्यवस्थित सुविधा उपलब्ध कराए जाने हेतु दिशा निर्देश दिए गए। गुआ क्षेत्र के 44 बूथों के संचालन के लिए गुआ में तीन कलस्टर बनाए गए हैं। जिसमें इस्को मध्य विद्यालय, गुआ बाजार स्थित आईटीआई सेंटर एवं नुईया क्षेत्र में एक कलस्टर बनाया गया है। इन तीनों कलस्टर में सुविधाओं के आधार पर चुनाव कराने वाले संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को ठहराया जाएगा। इस संदर्भ में गुआ थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव ने बताया कि चुनाव कार्य को पूर्णता शांतिपूर्ण एवं अनुशासित ढंग से कराए जाने के लिए पुलिस की व्यवस्था पूरी तरह से चाक चौबंध होगी एवं आम जनता के सहयोग में पूरी तरह से तत्परता से कार्य करेगी।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version