Hatgamharia (हाटगम्हारिया) : हाटगम्हरिया प्रखंड के रुईया व सिंदरीगौरी पंचायत में बुधवार को सरकारी कम्बल वितरण किया गया. कम्बल वितरण जिला परिषद सदस्य प्रमीला पिंगुवा के कर कमलों से सम्पादित हुआ.
इस अवसर तर श्रीमती पिंगुवा ने कहा कि सरकार की यह एक अतिमत्वाकाँक्षी योजना है. क्षेत्र में बढ़ती ठंड को देखते हुए विधवा, बुजुर्ग, असहाय लोगों के बीच कंबल वितरण करने का सरकारी आदेश प्राप्त है जो प्रखण्ड के हर पंचायत में बारी- बारी से किया जाएगा.
इस दौरान प्रमिला पिंगुवा ने प्रखण्डवासियों को नवबर्ष तथा मकर संक्राँति का बधाई दिया, उन्होने कहा कि कड़कती ठँड से बचाव के लिये जरुरतमंदो के बीच कम्बल वितरण का निर्देश जिला प्रसाशन की ओर से दिया गया है जिसका अक्षरशः पालन किया जाएगा. इस दौरान कुल 32 कम्बल का वितरण किया गया.
मौके पर वार्ड सदस्य श्रीमती बेलमती पिंगुवा, और 32 लाभुकों के बीच केरसे खण्डाईत, जोंगा टिटिलीगीं, महांती टिटिलीगीं, जीगीं खण्डाईत, मरतम पिंगुवा, दीवाली कराई, पानमती खण्डाईत, बागुन पिंगुवा, सीनी लोहार, मानीं खण्डाईत, सुनाया खण्डाईत, नितमा कुई आदि उपस्थित थे,
इसे भी पढ़ें : http://हाटगम्हरिया : आदिवासी “हो” समाज की दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन-सह-दीयुरी सम्मेलन शुरू