झारखण्ड में आदिवासी अपना विकास का सपना देखा था, उसी राज्य के जेएमएम सरकार में आदिवासी हैं परेशान
Chaibasa (चाईबासा) : चाईबासा सदर प्रखंड के बारकेला पंचायत मे बन रहे 4 किलोमीटर मिट्टी मुरुम सड़क का ग्रामीणों के शिकायत पर जॉन मिरन मुंडा जिला परिषद ने निरिक्षण किया. जिसमें निर्माण कार्य मे गुणवत्ता की कमी, मजदूरों को मात्र 250 रुपये मजदूरी का भुगतान हो रहा है.
इसे भी पढ़ें : जिप सदस्य जॉन मीरन मुंडा ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक, प्रखंड स्तरीय कमिटी का किया गठन
गांव में ग्रामीण मुंडा की अध्यक्षता में बैठक की गई. ग्रामीणों ने ठेकेदार को बार बार गुणवत्ता पूर्ण सड़क निर्माण का मांग करने पर ठेकेदार द्वारा जेल भेजवा देने की धमकी देने का आरोप लगाया. इस दौरान जॉन मिरन मुंडा ने कहा कि जिला के सभी विभागों में लूट चरम पर है और ये झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार में हो रहा है. हेमंत सोरेन की सरकार ने लूट का छूट दें रखा है.
जेएमएम सरकार में आदिवासी हैं परेशान
उन्होंने कहा कि आज जिस झारखण्ड में आदिवासी अपना विकास का सपना देखा था, उसी राज्य के जेएमएम सरकार में आदिवासी परेशान हैं. आदिवासी अपने विकास के लिए जेएमएम पार्टी पर भरोसा देकर वोट दिए, बदले में जेएमएम सरकार आदिवासियों के साथ धोखा किया है. जेएमएम सरकार डीलर, ठेकेदार और बड़े पूंजीपतियों का सरकार बन गई है. ऐसा नहीं होता तो तीतीरबिला में जबरन एक निजी कम्पनी के लिए आदिवासियों का गैर कानूनी तरीके से जमीन का लूट नहीं होता.
डीसी को शिकायत कर जांच करने का लिया निर्णय
इस बैठक में ग्रामीणों ने सर्वसम्मती से निर्णय लिया की उपायुक्त के नाम शिकायत ज्ञापन सौंपा जाएगा. साथ ही ठेकेदार द्वारा किए जा रहे कार्यों की जांच की मांग किया जायेगा.