Chaibasa:-  मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत टोन्टो प्रखंड अंतर्गत टोन्टो पंचायत के ग्राम हरताहातु से बांधाबेड़ा पथ को जोड़ने के लिए देव नदी में पुल निर्माण कराने की कवायद विधायक दीपक बिरुवा की पूरी हुई. इस पुल के निर्माण होने से हरताहातु से बांधाबेड़ा के ग्रामीणों का सीधा आवागमन सुविधा के साथ बांधाबेड़ा से रेंगड़ाहातु और ग्राम हरताहातु से बांधाबेड़ा का सीधा संपर्क के साथ रुइया-बंकी मुख्य सड़क के साथ प्रखंड मुख्यालय से आवागमन का सीधा संपर्क होने के साथ रेंगड़ा, बुरुपटी आदि ग्रामों का सीधा संपर्क व दूरी कम होगी.

पुल का शिलान्यास कार्यक्रम में विधायक के साथ उपस्थित लोग

रविवार को झामुमो विधायक दीपक बिरुवा ने पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास नारियल फोड़कर किया. विधायक दीपक बिरुवा ने कहा कि जनहित में देव नदी में उच्च स्तरीय पुल निर्माण अतिआवश्यक है. पुल निर्माण से नदी के दोनों क्षेत्रों के ग्रामीणों को आवागमन की दूरी काफी कम होगी. श्री बिरुवा ने संवेदक को निर्माण कार्य में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतने का निर्देश दिया। शिलान्यास कार्यक्रम में झामुमो नेता राम लागुरी, बुधराम लागुरी, रामराय दोराईबुरु, जितेंद्र लागुरी, सोनाराम लागुरी आदि मौजूद रहे.

इस मौके पर ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल चाईबासा के
एई कौशल किशोर भगत, जेई जितेंद्र उरांव, जेई अब्दुल अनीश, राय कंस्ट्रक्शन प्रोपराइटर छोटन सिंह, टिंकू सिंह, काजल, बिरसा मुंडा आदि मुख्य रूप से शामिल थे.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version