Chaibasa :- आदिवासी हो समाज युवा महासभा की संयुक्त बैठक केंद्रीय अध्यक्ष डॉ बबलू सून्डी की अध्यक्षता में महासभा, कला-संस्कृति भवन हरिगुटू, चाईबासा में संपन्न हुई. बैठक में राष्ट्रीय कमिटी, प्रदेश कमिटी, जिला कमिटी, अनुमंडल कमिटी एवं प्रखंड कमिटी के पदाधिकारी शामिल हुए.

 

इसे भी पढ़ें :- राज्य के विभिन्न जिले के DC को सौंपा गया हो भाषा के संवैधानिक मान्यता, भाषा विकास एवं संरक्षण को लेकर केंद्र और राज्य सरकार को मांग पत्र

बैठक में शामिल हो समाज के लोग

संयुक्त बैठक में सर्वसम्मति से हो समाज की वर्षों पुरानी माँग हो भाषा को भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल कराने हेतु चर्चा किया गया. भाषा की संवैधानिक मान्यता के लिए राष्ट्रीय स्तर पर पुनः आगामी अगस्त माह को दिल्ली पार्लियामेंट स्ट्रीट जंतर-मंतर में जोरदार धरना- प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. जिसमें झारखंड, ओढ़िशा, पश्चिम बंगाल, असम, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र एवं दिल्ली सहित विभिन्न राज्यों से प्रतिनिधि जुड़ेंगे। भाषा विकास के समर्थन में विभिन्न सक्रिय सामाजिक संगठनों से सहयोग लिया जायेगा और पुरजोर तरीके से केंद्र सरकार से मांग रखा जाएगा. इसी तरह से अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में आदिवासी हो समाज युवा महासभा की ओर से पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर में दो दिवसिय आदिवासी युवा महोत्सव कार्यक्रम आयोजन करने का सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया. साथ ही हो भाषा आंदोलन, पोस्टल लेखन अभियान तथा हो भाषा रथ के विषय में सांगठनिक स्तर पर चर्चा किया गया.

इस बैठक में राष्ट्रीय कमिटी के उपाध्यक्ष इपिल सामाड, महासचिव गब्बर सिंह हेम्ब्रम, पूर्व महासचिव सोमा कोड़ा, संगठन सचिव सुशील सावैंया, सांस्कृतिक सचिव प्रकाश पुरती, प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द बिरुवा, उपाध्यक्ष नरसिंह बिरूली, कोषाध्यक्ष शंकर सिदू, संगठन सचिव राहुल पुरती, संयुक्त सचिव रायसिंह बिरूवा, दियुरि सदस्य बबलु उर्फ भगवान बिरूवा, सरायकेला-खरसावां जिलाध्यक्ष विष्णु बानरा, पूर्वी सिंहभूम उपाध्यक्ष रवि सावैंया, घाटशिला अनुमंडल अध्यक्ष अनिल बोदरा, चक्रधरपुर अनुमंडल अध्यक्ष मदन बोदरा, जगन्नाथपुर अनुमंडल अध्यक्ष बलराम लागुरी, सदर अनुमंडल अध्यक्ष एलिस बोदरा, डुमरिया प्रखंड अध्यक्ष सगेन तियु, मझगाँव प्रखंड अध्यक्ष अनिल उर्फ प्रोसेस चातर, दिनेश हेम्ब्रम, नंदलाल तिरिया, चाहत देवगम, रामेश्वर बिरूवा, तुलसी बारी, हीरामनी पाड़ेया, प्रमिला बिरूवा, रश्मी कुल्डी, पार्वती हेम्ब्रम, नारायण पाड़ेया सहित विभिन्न प्रखंड के पदाधिकारी मौजूद थे.

http://सरायकेला में आदिवासी हो समाज महासभा का हुआ वार्षिक अधिवेशन, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version