चाईबासा :- एनएच विभाग द्वारा चक्रधरपुर चाईबासा भाया जेतगढ़ राष्ट्रीय उच्च पद( एन एच – 75ई) मुख्य सड़क जो चक्रधरपुर से चाईबासा होते हुए हाटगम्हारिया तक निर्माण कराया जा रहा है। सड़क निर्माण एवं चौड़ीकरण के नाम पर सरायकेला मोड, सुफलसाई, बड़ी बाजार, सदर बाजार, पोस्ट ऑफिस चौक, माहुलसाई तक सड़क चौड़ीकरण के लिए मकान एवं दुकानों में संबंधित विभाग द्वारा दाग लगाकर चिन्हित किया गया है। जो लोगों में चिंता का विषय बना हुआ है। 

 

 

उक्त मामले को लेकर शहर के सामाजिक कार्यकर्ता राजाराम गुप्ता ने सोमवार को चाईबासा विधायक दीपक बिरूवा से भेंटवार्ता कर इन सभी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। 

 

 

राजा राम गुप्ता ने विधायक से कहा कि उक्त मार्गो में विगत कई वर्ष पूर्व से स्थानीय वासी अपनी दुकान एवं मकान मैं रहकर गुजर बसर कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में स्थाई रूप से पुराने मकान एवं दुकान को तोड़ना अमानवीय है।विभाग द्वारा शहर के मुख्य बाजारों से होते हुए जाने वाले सड़कों का किन मानको के तहत सर्वे किया यह समझ से परे है। 

 

ठेकेदार की भी कार्य प्रणाली सही प्रतीत नहीं हो रही है। किसी को कोई जानकारी नहीं है। एन एच विभाग को चाहिए कि इसकी वैकल्पिक व्यवस्था की जाए। चाईबासा का बड़ी बाजार, सदर बाजार, पोस्ट ऑफिस चौक, महुलसाई एक व्यस्ततम मार्ग है। 

 

ऐसे में भारी वाहनों को उक्त मार्ग से आवागमन नहीं करने दिया जाना चाहिए। वही विधायक दीपक बिरूवा ने कहा कि जल्द ही इसको लेकर संबंधित ठेकेदार (आर के एस कंपनी) एनएच के कार्यपालक अभियंता एवं प्रशासनिक पदाधिकरियों की संयुक्त बैठक कर इसका निदान निकाला जाएगा। एनएच 75ई चौड़ीकरण के नाम पर शहर के मकान – दुकानों को तोड़ने नहीं दिया जायेगा।

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version