Chandil:ईचागढ़ विधानसभा सीट से एनडीए गठंधन के प्रत्याशी हरेलाल महतो के काफिले के एक वाहन से पुलिस टीम ने दो हथियार बरामद किया है. मामले में दो युवकों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया था.हथियार मिलने के बाद पुलिस की ओर से जांच की गई है कि काफिले का मुखिया कौन है. पता चला कि ईचागढ़ का प्रत्याशी हरेलाल महतो की है.
9
ये भी पढ़े:- Ichagarh NDA Alliance Shock: ईचागढ़ में एनडीए प्रत्याशी हरेलाल महतो की पत्नी पहले हुई बागी, अब आजसू युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष ने टीम के साथ पार्टी छोड़ी, एनडीए को तगड़ा झटका

सोनाहातु में जांच के दौरान पुलिस को लगी हाथ
सोनाहातु पुलिस ने रविवार की रात के करीब एक बजे सड़क पर चेकिंग अभियान चला रही थी. इस बीच ही चार पहिया वाहनों को रोककर उसकी जांच की जा रही थी. जांच के दौरान ही हरेलाल महतो के काफिले की एक कार से दो हथियार बरामद किया गया. बुंडू डीएसपी ओम प्रकाश ने घटना की पुष्टी भी की है. बरामद हथियारों को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

बढ़ रही है हरेलाल की परेशानी
दो-दो हथियार बरामदगी के बाद ईचागढ़ से एनडीए प्रत्याशी हरेलाल महतो की परेशानी बढ़ गई है. बताया जा रहा है कि हरेलाल ने पूर्व में जिले के डीसी को ज्ञापन सौंपकर लाइसेंसी हथियार रखने की अनुमति मांगी थी, लेकिन उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी गई थी. अब चर्चा में यह बात सामने आ रही है कि बरामद हथियार हरेलाल महतो की ही हो सकती है.
नक्सली सांठ-गांठ और पुलिस पर हमले में भेजा गया था जेल
आजसू नेता हरेलाल महतो को नक्सलियों से सांठ-गांठ रखने और पुलिस पर हमला करने के आरोप में दो बार जेल भेजा गया था. अंतिम बार उन्हें जनवरी 2022 में जेल भेजा गया था. पुलिस पर हमला करने की घटना 23 अप्रैल 2021 को घटी थी. इस घटना के बाद पुलिस ने हरेलाल को पश्चिम बंगल के दीघा से गिरफ्तार किया था. इसके बाद जेल भेज दिया गया था. नीमडीह के बामनी गांव में चड़क पूजा का आयोजन किया गया था. पुलिस मौक पर पहुंचकर कोरोना गाइड-लाइन का अनुपालन करवा रही थी. इस बीच ही पुलिस टीम और बीडीओ पर हमला किया गया था. हमले में आजसू नेता हरेलाल समेत 41 नामजद पर मामला दर्ज कराया गया था.