Saraikela:  सरायकेला- खरसावां जिला के ईचागढ़ थाना क्षेत्र के बोड़ा गांव में गुरूवार की रात झुंड से बिछड़े एक जंगली हाथी ने बोड़ा गांव निवासी गोविन्द सिंह मुंडा( 20 वर्ष )को मौत के घाट उतार दिया। वहीं  बड़े भाई तरणी सिंह मुंडा को हाथी ने से गंभीर रूप से जख़्मी कर धान लदे ट्रैक्टर को भी पलट दिया.
अस्पताल में घायल तारिणी सिंह मुंडा
घायल व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए माधुरी नर्सिंग होम मिलन चौक भेजा गया. वहीं शुक्रवार को गोविन्द सिंह मुंडा के शव को पोस्टमार्टम हेतु सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया गया. बताया जा रहा है कि हाथी घटना को अंजाम देने के बाद  घटनास्थल पर ही घंटों रहा.वन विभाग द्वारा हाथी ड्राइव टीम को  बुलाने के बाद काफी खोजबीन करने के बाद करीब रात दो बजे शव को जंगल से बरामद किया गया. ड्राइव टीम मशाल और पटाखा के सहारे बीहड़ जंगल में लाश का खोजबीन कर निकाला. वहीं ईचागढ़ थाना के पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर रात करीब एक बजे थाना  लायी.
वन विभाग ने दिया मुआवजा
चांडिल रेंजर शशी प्रकाशने मृतक की मां पुष्प लता देवी को पचास हजार रुपए रूपये तथा घायल को इलाज के लिए पांच हजार तत्कालीन सहायता राशि दिया. वन विभाग की ओर  से कागजी कार्यवाही जल्द पुरा कर बाकी साढ़े तीन लाख रुपए राशि का भुगतान किया जाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि चार लोग ट्रेक्टर लेकर खेत में धान का फसल को लेने गए थे। वहीं रेंजर शशी प्रकाश ने बताया कि हाथियों को क्षेत्र से खदेड़ने का लगातार प्रयास किया जा रहा है।
शोक संतप्त परिवार से मिली विधायक
ईचागढ़ विधायक सविता महतो ने शुक्रवार को हाथी से मृत परिजनों से मिले। उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया। विधायक ने परिजनों को अपने स्तर से आर्थिक सहयोग भी किया। विधायक ने घायल बड़े भाई से भी  मिलन चौक स्थित लेखा माधुरी नर्सिंग होम जाकर मिली एवं चिकित्सकों से मिलकर घायल के हालत के संबंध में जानकारी लिया। उन्होंने परिजनों को हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया.
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version