चाईबासा : हाटगम्हरिया प्रखंड के इलिगाड़ा गाँव के लोग हाथियों से लगातार फसलों का नुकसानों से परेशान होकर वन विभाग का ग्रामीणों ने पुतला दहन किया. ग्रामीणों ने वन विभाग के विरुद्ध जमकर नारा लगाया.
इसे भी पढ़ें :- पश्चिमी सिंहभूम : जगन्नाथपुर में हाथी का शव बरामद, वन विभाग जांच में जुटी
ग्रामीणों का आरोप है की सप्ताह भर से ज्यादा हाथियों का आतंक मचा हुआ है. हाथी किसानो का फसल बर्बाद कर रहा है. लेकिन विभाग के लोग कुछ नहीं कर रहें हैं. जब फारेस्ट विभाग के अधिकारी विपिन सिंकू से सम्पर्क किया गया तो उल्टे जवाब देकर पल्ला झाड़ लेते हैं. उनका कहना है की जो फसल का नुकसान होगा उसका आवेदन जमा किया जाये मुआवजा मिल जायेगा.
ग्रामीणों का यह भी आरोप है की जब विभाग के कर्मचारी हाथियों को संभाल नहीं सकते तो नौकरी भी नहीं करनी चाहिए. अगर विभाग जल्द से जल्द फसल का मुआवजा नहीं देता है और हाथियों को नहीं भगाता है तो विभाग का घेराव किया जायेगा.
इसे भी पढ़ें :- http://ईचागढ़: हाथी ने पटककर ली जान, विधायक ने परिजनों को बंधाया ढांढस