Chaibasa : पश्चिम सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा में गुरुवार को रांची प्रक्षेत्र के आईजी पंकज कंबोज ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया. इस दौरान पर्यवेक्षक आरक्षी पदाधिकारी, सुपरवाइजरी ऑफिसर की पूरे वर्ष भर की समीक्षा की गई. उनके द्वारा यदि किसी थाने का निरीक्षण नहीं किया गया है, तो अगले दो माह में निरीक्षण पूर्ण करेंगे इसके अलावा कई निर्देश दिए गए हैं.

आईजी पंकज कंबोज ने कहा कि चाईबासा जिले में अभी तक जब से झारखंड बना है तब से अब तक कितने नक्सली नक्सल कांडों में आरोपपत्रित हुए हैं. उनकी सूची तैयार कर उनका सत्यापन कराने, वर्तमान में उनकी गतिविधि क्या है और वह कहां पर है. 15 से 20 वर्ष आरोपपत्रित हुए हैं और उन पर नजर नही रखी जा रही हो वैसे लोगों की सूची तैयार करने को निर्देशित किया गया है. एक सूची बनाई गई है जो वर्तमान में कांड लंबित हैं उनकी सूची है. जिन कांडों में आरोप पत्रित हैं खास कर जो चाईबासा जिले के रहने वाले हैं. उनकी सूची बनाई जाएगी और इस सूची को हम लोग केंद्रीय बलों के साथ शेयर करेंगे और उनका वेरीफिकेशन करवाएंगे की वे वर्तमान समय में वो कंहा पर हैं और उनकी गतिविधि क्या है.

NDPS act और सांप्रदायिक दंगों में शामिल लोगों के नाम गुंडा पंजी में होंगे दर्ज 

इसके अलावा पिछले 10 वर्षों में जो भी लोग लूट और डकैती में चार्जशीट हुए हैं. उनका भी इसी प्रकार सत्यापन करवाने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा एनडीपीएस एक्ट या सांप्रदायिक दंगों में जो लोग शामिल रहे हैं. ऐसे लोगों को चिन्हित कर थाने के गुंडा पंजी में दर्ज करने के निर्देश दिए गए है. ताकि भविष्य में उन पर नजर रखी जा सके, साथ ही कोई भी पर्व त्यौहार में उनके ऊपर कार्रवाई की जा सके.

 

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version