Chaibasa :- चाईबासा शहर के इर्द-गिर्द सीएनटी एक्ट का उल्लंघन कर एसटी जमीन पर अवैध कब्जा तथा उसकी खरीद-बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है. शहर से सटे मतकमहातु, दुंबीसाई, तुईवीर, तांबो, गितिलपी, गुटूसाई, नीमडीह, टुंगरी, तांबो,पताहातु आदि गांवों में ऐसी शिकायतें आम हैं। बावजूद संबंधित विभाग उदासीन बने हुए हैं. नतीजा, जमीन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं.

इसे भी पढ़ें :- चाईबासा : जमीन पर अवैध कब्जे के प्रयास को ग्रामीणों ने किया विफल, डीसी से मिलकर दिलाएंगे दखल

पीड़ित व्यक्ति के साथ कोल्हान भूमि बचाओ समिति के लोग

दिव्यांग मंगल सिंह देवगम की पुश्तैनी जमीन पर कब्जा

मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गुटूसाई-नीमडीह में एक 45 वर्षीय आदिवासी दिव्यांग मंगल सिंह देवगम की सीएनटी जमीन पर किरायेदार के रूप में रह रहे गैर आदिवासियों ने कब्जा जमा लिया है. मंगल सिंह देवगम ने इसकी लिखित शिकायत उपायुक्त से की है. उन्होंने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर जमीन से अवैध कब्जा हटाने की गुहार लगायी है.

क्या है शिकायत :-

दिव्यांग मंगल सिंह देवगम ने लिखित शिकायत में कहा है कि मौजा-गुटूसाई में उनकी पुश्तैनी जमीन है जिसका खाता संख्या-45, प्लॉट संख्या-306, थाना नंबर-641 एवं रकवा 0.13 एकड़ है. यह जमीन खतियान में उनके दादा जुगी हो और डुबलिया हो, पिता-रोड़ो हो के नाम से दर्ज है. लेकिन इस जमीन पर सेवानिवृत्त शिक्षक ने सीएनटी एक्ट का उल्लंघन करते हुए अवैध ढंग से कब्जा कर लिया है. पहले इस जमीन पर मंगल सिंह देवगम के पिता द्वारा निर्मित मिट्टी के मकान में वह किरायेदार के रूप में रह रहे थे. फिर कालांतर में इसकी जगह पक्का मकान बनाकर जमीन पर कब्जा ही कर लिया. लिहाजा इस जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त करते हुए उनको लौटायी जाए.

 

क्या कहते हैं मंगल सिंह देवगम

गुटूसाई निवासी मंगल सिंह देवगम का कहना है कि यह जमीन मेरे दादा के नाम पर खतियान में दर्ज है और इस जमीन की मालगुजारी भी नियमित अदा करता हूं. वह मूलरूप से दुंबीसाई का निवासी है. इस जमीन पर मेरे पिता का छोटा सा मकान था. जिसमें शंकर साव अपने परिवार के साथ किराये में रहता था. पिता की मृत्यु के बाद भी ऐसा ही चलता रहा. लेकिन बाद में मिट्टी की जगह पक्का मकान बनवाकर कब्जा कर लिया. कई बार कब्जा हटाने की मांग की लेकिन कब्जेदार नहीं माना.

एक वर्ष पूर्व उपायुक्त से की थी शिकायत, लेकिन नतीजा सिफर

दिव्यांग मंगल सिंह देवगम ने बताया कि इस अवैध कब्जे की शिकायत उसने एक वर्ष पहले 6 अप्रैल 2022 को भी की थी. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. नतीजतन अवैध कब्जे का दायरा बढ़ता गया और अब पूरी जमीन पर कब्जा हो गया. इसकी शिकायत उपायुक्त के अलावे सीओ और एसडीओ से भी की गयी थी. लेकिन इसका भी नतीजा ही रहा. मंगल ने कहा कि मैं पैरों से दिव्यांग हूं और अत्यंत गरीब भी हूँ. इसलिये सरकारी दफ्तरों की दौड़ अब और मुश्किल हो गयी है. डीसी से आग्रह है कि इस मामले में कार्रवाई हो.

कोल्हान भूमि बचाओ समिति लड़ेगी मंगल की लड़ाई : विनोद

मंगल सिंह देवगम की ओर से उपायुक्त को ज्ञापन सौंपने के बाद कोल्हान भूमि बचाओ समिति ने उनकी लड़ाई को आगे बढ़ाने की घोषणा की है. समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार सावैयां तथा उपाध्यक्ष डीबर देवगम ने कहा कि मंगल की आगे की लड़ाई अब समिति लड़ेगी. इसके लिये जो भी विधिसम्मत होगा, वह किया जाएगा. जल्द ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी इसकी शिकायत की जायेगी. शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है.

http://Saraikela Elephant Death: मालगाड़ी के चपेट आने हाथी की बच्चे की मौत, वन विभाग जांच में जुटा

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version