Chaibasa:- मझगांव प्रखंड क्षेत्र के कई पंचायतों में पिछले लगभग 15 दिनों से 25 से 30 जंगली हाथियों का झुंड कोहराम मचा कर क्षेत्र के ग्रामीणों का जीना मुहाल कर दिया है. हाथियों के दहशत से लोग सहमे हुए हैं. प्रत्येक दिन किसी ना किसी गांव में हाथियों का झुंड आक्रमण कर लोगों का घरों को तोड़कर घर में रखे धान चावल एवं सामग्री को नष्ट कर दे रहा है. जंगली हाथियों का झुंड ने पिछले 15 दिनों के दौरान 2 दर्जन से अधिक क्षेत्र के ग्रामीणों के घरों को तोड़कर धान चावल गेहूं एवं सामग्री को तोड़कर प्रत्येक परिवारों का हजारों रुपए का नुकसान कर रहा है. बीते 15 दिनों से अधिक समय से मझगांव प्रखंड के घोडाबंधा, अंगरपदा, अधिकारी एवं खडपोस पंचायत क्षेत्र के गांव में विचरण कर कोहराम मचाते रहे हैं. बीते देर रात को हाथियों का झुंड अंगरपदा पंचायत क्षेत्र के गांव से होते हुए खडपोस पंचायत के गांवों में प्रवेश कर बेसिक स्कूल जानुमपी पहुंच गए वहां पर तार के धेरान को तोड़कर विद्यालय के दो खिड़की तोड़ दी, गनीमत रहा कि इस बार वहां पर एमडीएम का चावल नहीं था. मालूम हो कि बीते कुछ माह पूर्व उसी विद्यालय में आक्रमण कर एमडीएम का चावल और भवन को छतिग्रस्त कर दिया था. लेकिन इस बार हाथियों को स्कूल में खाने के लिए कुछ नहीं मिला. उसके बाद ढूंढने नजदीक के महिला समूह के मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया. वहां से आगे बढ़ते हुए ओडिशा के व्यापारी प्रभात कुमार के गोदाम के चारदीवारी को तोड़ते हुए नजदीक के जंगल में डेरा जमा लिया है.

हाथियों के ने तोड़ा ग्रामीण का घर

हाथियों के आक्रमण से क्षेत्र के लोगों में काफी दहशत फैला हुआ है. क्षेत्र के लोग अपनी जान बचाने के लिए घरों को छोड़कर दूसरे घरों में शरण ले रहे हैं. हाथियों के झुंड द्वारा इतने दिनों से कोहराम मचाने के बाद भी वन विभाग के कर्मी मौन धारण किए हुए हैं. सिर्फ सूचना पाकर वन कर्मी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में लगे हुए हैं. क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना है कि इतने दिन के बाद भी हाथियों को भगाने के कार्य नहीं किया जा रहा है. शायद वन विभाग बड़े घटना के इंतजार में है, जिसके कारण क्षेत्र के लोगों में डर के साथ वन विभाग के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है.

 

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version