Chaibasa :- अखिल भारतीय क्रांतिकारी आदिवासी महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष सह झींकपानी प्रखंड के जिला परिषद सदस्य जॉन मीरन मुंडा को बिना किसी कारण के चाईबासा कारा मंडल से धनबाद कारा मंडल स्थानांतरण कर दिए जाने के विरुद्ध जॉन मीरन मुंडा को पत्नी पुष्पा मुंडा अपने परिवारजन एवं मजदूरों के साथ दूसरे दिन भी अनुमंडल कार्यालय के समक्ष अनशन पर डटे रही.

 

पुष्पा मुंडा ने कहा कि बड़े पूंजीपतियों के द्वारा आदिवासियों के जमीन से खनिजों को लूटे जाने के खिलाफ मेरे पति ने निडर होकर हमेशा पूंजीपतियों को चुनौती देने का काम किया और मैं भी उनके संघर्ष को आगे बढ़ाने का काम करूंगी. जगन्नाथपुर जिला परिषद सदस्य मानसिंह तिरिया ने मंच के माध्यम से कहा कि आदिवासी समाज सदियों से बड़े पूंजीपतियों के द्वारा खनिजों के हकदारी से बेदखल होता आया है. लेकिन अब और लूटने नही दिया जाएगा. मंझारी प्रखंड जिला परिषद सदस्य माधव चंद्र कुंकल ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा ने भी जल जंगल जमीन पर आदिवासियों के अधिकार की बात कही थी और जॉन मीरन मुंडा भी भगवान बिरसा के मार्ग पर चलकर ही आंदोलन को आगे बढ़ा रहे है.

मौके पर सोनू गोप, शत्रुघ्न कुंकल, सुशील पूर्ति, हीरा लाल हेंब्रम, प्रेम हेंब्रम, विधा सागर पूर्ति, जसिंता सोय मुरूम, बहालेंन मुंडा,फुलमनी आइंद, शिलवंती कांडुलना, शांति पूर्ति, रेयांस समद, कालिया मुंडा, रामसिंह तीयू, चंद्रिका मुंडा आदि उपस्थित थे.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version