Chaibasa :- झारखण्ड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में कोडरमा में खेले जा रहे अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता के ग्रुप-बी के अपने अंतिम लीग मैच में आज पश्चिमी सिंहभूम ने चतरा को चार विकेट से पराजित कर पूरे चार अंक हासिल किए. इस प्रकार ग्रुप लीग के अपने तीनों मैच जीतकर पश्चिम सिंहभूम की टीम 12 अंकों के साथ पहले स्थान पर है और इसका सुपर डिवीजन में खेलना पक्का हो गया है.
इसे भी पढ़ें :- अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट 2022-23 : अनिश की घातक गेंदबाजी से पश्चिमी सिंहभूम ने रामगढ़ को हराया
पुलिस लाईन ग्राउंड चंदबारा (कोडरमा) में खेले गए आज के मैच में टॉस चतरा के कप्तान ने जीता तथा पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए चतरा ने 40.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 148 रन बनाए. सबसे अच्छी बल्लेबाजी सचिन कुमार ने की जिसने आठ चौकों एवं दो छक्कों की मदद से 68 रन बनाए. अन्य बल्लेबाजों में प्रेमचंद कुमार ने 17, रोहित यादव ने 16, एवं सौरभ तथा पीयूष ने 15-15 रनों का योगदान दिया. पश्चिमी सिंहभूम की ओर से अनीश कुमार दास, ह्रितिक सेठ एवं पीयूष त्यागी ने दो-दो विकेट और अर्चित अगस्तिन कुजूर, शुभम ओझा एवं सत्यम सिंह ने एक-एक विकेट लिया.
जीत के लिए निर्धारित 50 ओवर में 149 रनों का पीछा करने उतरी पश्चिमी सिंहभूम की टीम ने लक्ष्य को 29 ओवर में हासिल कर लिया हलांकि इस प्रयास में उनके छः बल्लेबाज पैविलियन लौट गए. पश्चिमी सिंहभूम की ओर से पिछले मैच में शानदार बल्लेबाजी करने वाले कार्तिक कृष्णा ने एक बार फिर बल्ले से अपना दम दिखाया और तीन चौकों की मदद से 33 नाबाद रन बनाकर टीम को जीत दिला दी. अन्य बल्लेबाजों में अर्चित अगस्तिन कुजूर ने चार चौकों की मदद से 25, दोनों उद्घाटक बल्लेबाज साकेत कुमार सिंह एवं आमर्त्य चौधरी ने 20-20 रनों का योगदान दिया जबकि कप्तान दिव्यांशु यादव ने 17 रन बनाए। हलांकि 78 रन के स्कोर पर पश्चिमी सिंहभूम के पाँच महत्वपूर्ण बल्लेबाजों पैविलियन लौट चुके थे और ऐसा लग रहा था मानों चतरा यह मैच निकाल लेगी परन्तु छठे विकेट के लिए कार्तिक कृष्णा एवं अर्चित अगस्तिन कुजूर ने 52 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाकर टीम की नैया को पार लगाया। चतरा की ओर से कप्तान पीयूष राज ने तीन तथा विजय कुमार माली ने दो विकेट चटकाए.
मैच समाप्ति के बाद पश्चिमी सिंहभूम के गेंदबाज ह्रितिक सेठ को उसकी किफायती गेंदबाजी (10 ओवर में मात्र 17 रन देकर 2 विकेट हासिल करने के लिए “मैन आफ द मैच” के पुरस्कार से नवाजा गया. यह पुरस्कार पूर्व रणजी खिलाड़ी सह मैच पर्यवेक्षक शशि भूषण चौबे ने प्रदान की. इधर पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मुकुंद रुंगटा एवं महासचिव असीम कुमार सिंह ने टीम की शानदार सफलता पर पूरे टीम को बधाई दी है. साथ ही आशा व्यक्त किया है कि टीम इसी तरह सुपर डिवीजन के मुकाबले में भी अच्छा करेगी और फाईनल में पहूँचकर जिले का नाम रौशन करेगी.
इसे भी पढ़ें :- http://विधायक दीपक बिरुवा की पहल पर मेडिकल कॉलेज निर्माण का अवरुद्ध हुआ खत्म, रि-टेंडर में के एमभी प्राइवेट लिमिटेड को मिला काम