Chaibasa :- झारखण्ड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में बोकारो में चल रहे अंतर जिला अंडर -19 क्रिकेट प्रतियोगिता के ग्रुप लीग मैच में पश्चिमी सिंहभूम ने गुमला को एकतरफा मुकाबले में सौ रनों से पराजित कर पूरे चार अंक हासिल किए. इस प्रकार अपने पहले तीनों लीग मैच जीतकर पश्चिम सिंहभूम की टीम बारह अंकों के साथ अपने ग्रुप में पहले स्थान पर बरकरार है और इसका सुपर डिवीजन में क्वालीफाई करना लगभग तय है. कल ग्रुप के अंतिम लीग मैच में पश्चिमी सिंहभूम का मुकाबला जामताड़ा से है.

बोकारो के सेल ग्राउंड पर खेले गए आज के मैच में टॉस गुमला के कप्तान ने जीता तथा पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया. उनका यह निर्णय सही साबित हुआ जब पश्चिमी सिंहभूम के तीन महत्वपूर्ण विकेट मात्र 39 रन पर गिर गए परन्तु चौथे विकेट के लिए मोहिब अब्बास और जन्मजय सिंह ने 98 रनों की बहुमूल्य साझेदारी निभाकर टीम को संकट से उबारा. बाद में नीचले क्रम में सुधांशु पाल एवं विशाल साव ने भी शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए टीम के स्कोर को 200 के पार पहूँचाया. पश्चिमी सिंहभूम की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज मोईब अब्बास ने सात चौकों की मदद से 54 रन, जन्मजय सिंह ने चार चौकों की मदद से धैर्यपूर्ण 53 रन, हरफनमौला सुधांशु पाल ने चार चौकों एवं एक छक्का की मदद से 40 रन एवं वामहस्त गेंदबाज़ विशाल टी साव ने पाँच चौकों की मदद से 35 नाबाद रन बनाए. गुमला जिला की ओर से गेंदबाजी करते हुए विक्की मछुवा ने 48 रन देकर तीन विकेट तथा विक्की साहु ने 31 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए. आयुष राज एवं कप्तान सन्नी कुमार को एक-एक विकेट हासिल हुआ.

जीत के लिए 50 ओवरों में 225 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुमला की पूरी टीम 40.1 ओवर में मात्र 124 रन बनाकर आल आउट हो गई और 100 रनों के अंतर से मैच गंवा बैठी. इस टीम की ओर से एकमात्र सफल बल्लेबाज आयुष राज रहा जिसने छः चौकों एवं चार छक्कों की मदद से 65 रन बनाए और अंत तक नाबाद रहा. शेष बल्लेबाजों में पिंटु कुमार राय ने 14 एवं विक्की मछुआ ने 11 रन जुटाए अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच पाया.

पश्चिमी सिंहभूम की ओर से सबसे घातक गेंदबाजी अखिलेश यादव ने की जिसने 6.1 ओवर में मात्र 29 रन देकर चार खिलाड़ियों को चलता किया. तेज गेंदबाज़ वरूण कुमार सिंह को दो विकेट तथा सुधांशु पाल, यशस्वी गौतम एवं कप्तान सिद्धार्थ अग्रवाल को एक-एक विकेट मिला. आज के मैच की खासियत यह रही कि पश्चिमी सिंहभूम के बामहस्त स्पिनर यशस्वी गौतम के पाँचो ओवर मैडन रहे.

मैच समाप्ति के बाद पश्चिमी सिंहभूम के अखिलेश यादव को मैन आफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया. यह पुरस्कार मैच पर्यवेक्षक श्री मिलन दत्ता ने प्रदान की.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version