Majhganw :- सावित्रीबाई फुले योजना से सभी स्कूली छात्राओं को जोड़कर झारखंड सरकार भविष्य सुरक्षित कर रही है. यह बातें मझगांव प्रखंड के पडसा पंचायत में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मझगांव विधानसभा के माननीय विधायक निरल पूर्ति ने कहा.

 

उन्होंने कहा कि जो समस्या 10 साल में समाधान होने वाला था उन्हें हेमंत सोरेन की सरकार ने दो बार आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत समाधान कर दिया. राज्य के हजारों लोगों का समस्या एक झटके में खत्म करने वाली हिम्मत वाली सरकार है. वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन , विकलांग पेंशन, छात्रवृत्ति, आवास योजना, प्रमाण पत्र , जमीन संबंधी समस्या, केसीसी, स्वस्थ समस्या, पेयजल समस्या, राशन की समस्या दर्जनों ऐसी योजनाओं से झारखंड की सरकार ने लोगों को लाभान्वित किया है. यह दूरदर्शी सोच और पक्का इरादा का परिणाम है कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिला और प्रखंड के पदाधिकारी जनता के दरबार में पहुंचकर ऑन द स्पॉट समस्या का समाधान कर रहे हैं.

विधायक ने कहा कि जिस समस्या का समाधान करने के लिए महीनों तक प्रखंड, पंचायत का चक्कर ग्रामीण लगा रहे थे उन्हें मिनटों में खत्म कर दिया गया. सावित्रीबाई फुले योजना से स्कूल में पढ़ने वाली सभी योग्य छात्राओं का फार्म भरवाया जा रहा है. इस योजना ने कई चीजों को एक बार में ही हल कर दिया है. कोई छात्रा अगर इस योजना से जुड़ती है तो उनको लगातार प्रथम से लेकर इंटर तक सरकार प्रोत्साहन राशि देगी. साथ ही उच्च शिक्षा का भी व्यवस्था किया जाएगा। वही छात्रा में पढ़ाई को लेकर जागरूकता आएगी , बीच में वह पढ़ाई छोड़ नहीं सकती. जिससे गांव देहात में बाल विवाह जैसे कुप्रथा को पूरी तरह खत्म कर दिया गया. पढ़ाई के दौरान छात्राएं बाल मजदूरी से पूरी तरह मुक्त रहेगी. उनको बेहतर शिक्षा भी प्राप्त होगा. शादी तय होने पर सरकार उनको पूरी सहायता दे रही है. इस प्रकार कहा जाएगी एक योजना में कई लाभ छुपा हुआ है. विधायक निरल पूर्ति ने कहा कि पिछले साल सरकार आपके द्वार कार्यक्रम पूरी तरह सफल हुआ था. इस वर्ष भी पर्व त्यौहार को देखते हुए दो भाग में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया गया. आप इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि पहले भाग में ही पश्चिम सिंहभूम जिला के लोगों ने शिविर के माध्यम से लगभग 90, 000 आवेदन दिए हैं. जिसमें से 30, 000 आवेदन का ऑन द स्पॉट समाधान कर दिया गया. जबकि 60,000 आवेदन प्रक्रियाधीन है. उन्हें 15 दिन महीना भर के अंदर समाधान कर दिया जाएगा. इसलिए मैं आम जनता से हमेशा अपील करता हूं कि आप शिविर में पहुंचकर सरकार के महत्वकांक्षी योजना का लाभ जरूर लें. यह मौका बार-बार नहीं मिलता है. हेमंत सोरेन कि सरकार योजना बनाकर आप लोगों तक समस्या का समाधान करने पहुंची है, इसका लाभ जरूर ले. इस दौरान विधायक ने योजना से लाभान्वित होने वाले लाभुकों को परिसंपत्ति का वितरण किए.

इस मौके पर जिला परिषद सदस्य पूनम जेराई, प्रखंड प्रमुख सरस्वती चातार, गोकुल पोलाई, मोहम्मद मुजाहिद, राजेश पिंगुआ, धनुर्जय तिरिया, दिलबर हुसैन समेत अन्य मौजूद थे.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version